महाराष्ट्र में महसूस किए भूकंप के झटके, लोगों में मची अफरातफरी

महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले में रविवार को देर रात के बाद मध्यम तीव्रता का भूकंप आया।

  •  
  • Publish Date - November 15, 2021 / 08:18 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:14 PM IST

मुंबई। महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले में रविवार को देर रात के बाद मध्यम तीव्रता का भूकंप आया।

यह भी पढ़ें : पान दुकान की आड़ में हो रही थी हुक्का की होम डिलीवरी, ग्राहक बनकर पुलिस ने दी दबिश, संचालक को किया गिरफ्तार

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र की ओर से बताया गया कि भूकंप की तीव्रता चार मापी गई है और यह मुंबई से करीब 350 किलोमीटर दूर रत्नागिरी जिले में पांच किलोमीटर की गहराई पर आया।

यह भी पढ़ें : अनियंत्रित होकर पलटी यात्री बस, दो की मौके पर मौत, 20 से ज्यादा लोग घायल

केंद्र के प्रमुख (परिचालन) ने बताया कि भूकंप देर रात के बाद दो बजकर 36 मिनट पर आया। उन्होंने बताया कि इस दौरान जान माल के नुकसान की अभी कोई खबर नहीं है।

यह भी पढ़ें : कल छत्तीसगढ़ पहुंचेगा शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी का पार्थिव शरीर, एयरपोर्ट टर्मिनल पर दी जाएगी अंतिम सलामी