मुंबई, चार दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के जोगेश्वरी इलाके में 31-वर्षीय एक महिला ने ऊंची इमारत से कथित तौर पर कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
मेघवाड़ी थाने की पुलिस ने बताया कि बुधवार देर रात बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति और परिवहन उपक्रम (बेस्ट) के माजस डिपो के पास स्थित ओबेरॉय स्प्लेंडर बिल्डिंग में यह घटना हुई।
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘मृतक महिला की पहचान सृष्टि अमित जैन के रूप में हुई है और उसने रात करीब 11 बजे इमारत के सी. विंग की 11वीं मंजिल से छलांग लगा दी। उसे पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट (आत्महत्या से पहले लिखा गया पत्र) नहीं मिला है।’’
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने आकस्मिक मौत की रिपोर्ट (एडीआर) दर्ज कर ली है और मामले की जांच की जा रही है।
भाषा यासिर सुरेश
सुरेश