Nagpur Suicide News Today: पांच साल के बेटे को लेकर उफनते नहर में कूद गई निर्मोही माँ.. लोन का पैसा नहीं चुका पा रही थी महिला

नागपुर में महिला ने पांच वर्षीय बेटे के साथ नहर में कूदकर आत्महत्या की

  •  
  • Publish Date - August 13, 2025 / 09:10 AM IST,
    Updated On - August 13, 2025 / 10:36 AM IST

Nagpur mother-son suicide case || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • महाराष्ट्र के नागपुर में माँ और बेटे ने किया सुसाइड
  • नागपुर से 60 किलोमीटर दूर गांव की घटना
  • लोन नहीं चुका पाने की वजह से परेशान थी महिला

Nagpur mother-son suicide case: नागपुर: महाराष्ट्र के नागपुर जिले में 28 वर्षीय एक महिला ने अपने पांच साल के बेटे के साथ नहर में कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।यह घटना मंगलवार दोपहर जिला मुख्यालय से 60 किलोमीटर दूर परशिवनी तहसील के पटगोवारी गांव में हुई। महिला के परिवार के सदस्यों ने दावा किया कि उसने एक महिला स्वयं सहायता समूह से लिया गया ऋण चुकाने में असमर्थ होने के कारण यह कदम उठाया।

READ MORE: Balrampur Viral Video: युवकों ने जिला अस्पताल में किया हंगामा, नर्सों से बहस के बाद पुलिसकर्मी और गार्ड से की मारपीट, वायरल हुआ वीडियो

Nagpur mother-son suicide case: पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि महिला ने अपने बेटे को दुपट्टे से कमर से कथित तौर पर बांधा और तेज बहाव वाली पेंच नहर में छलांग लगा दी। कुछ लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी और बाद में बचाव दल ने तलाशी अभियान शुरू किया लेकिन तेज बहाव के कारण अभियान में बाधा आई। पुलिस ने बताया कि शवों को मंगलवार देर रात नहर से बाहर निकाला गया। उसने बताया कि पुलिस घटना की जांच कर रही है। उसने बताया कि ऋण वसूली के दौरान उत्पीड़ित किए जाने की संभावना के मद्देनजर भी जांच की जा रही है।