Naxalites Encounter: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 38 लाख के इनामी 3 नक्सली एनकाउंटर में ढेर

Naxalites Encounter: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 38 लाख के इनामी 3 नक्सली एनकाउंटर में ढेर! 3 naxalites carrying prize money of 38 lakh killed

  •  
  • Publish Date - May 1, 2023 / 11:00 AM IST,
    Updated On - May 1, 2023 / 11:00 AM IST

Actor Aamir Raza Hussain passed away

नागपुर। Naxalites Encounter महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में पुलिस की C60 फोर्स और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गया है। इस दौरान पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। महाराष्ट्र पुलिस की C60 फोर्स ने 38 लाख के इनामी 3 नक्सली को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। गढ़चिरौली के डीआईजी संदीप पाटिल ने बताया कि अहेरी तहसील के मन्ने राजाराम इलाके में पुलिस के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए।

Read More: पत्नी की जगह सास हुई प्रेग्नेंट, दामाद संग मना ली हनीमून, खुलासे के बाद हुआ तलाक!

Naxalites Encounter जानकारी के अनुसार मुठभेड़ रविवार शाम करीब 6 बजे हुई। मारे गए नक्सलियों पर 38 लाख रुपये का इनाम था। पुलिस ने नक्सलियों के शव बरामद किए हैं। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Read More: बड़ी खबर : छग के बाद मप्र में भी बीजेपी को लग सकता है बड़ा झटका! पूर्व मंत्री दीपक जोशी थाम सकते हैं कांग्रेस का दामन

पुलिस टीम ने की जवाबी कार्रवाई

एसपी ने बताया कि सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों ने हमारी टीम पर गोलियां चलाईं, जिस पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। मुठभेड़ में तीनों नक्सली मारे गए। उनके शव बरामद किए गए हैं। साथ ही हथियार और अन्य चीजें भी बरामद हुई हैं। शुरुआती जांच में मृतकों में से एक की पहचान पेरिमिली दलम के कमांडर बिटलू मदावी के रूप में हुई है। वहीं, दो अन्य की पहचान पेरिमिली दलम के वासु और अहेरी दलम के श्रीकांत के तौर पर हुई।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक