गढ़चिरौली में उफनती नदी में बहने से एक युवक की मौत, अन्य जिलों में अलर्ट जारी

गढ़चिरौली में उफनती नदी में बहने से एक युवक की मौत, अन्य जिलों में अलर्ट जारी

  •  
  • Publish Date - August 19, 2025 / 08:42 PM IST,
    Updated On - August 19, 2025 / 08:42 PM IST

नागपुर, 19 अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में भारी बारिश के कारण उफनती नदी में बह जाने के बाद एक व्यक्ति की मौत हो गई। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

वहीं, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने चंद्रपुर में अत्यधिक भारी वर्षा का ‘रेड अलर्ट’ और अन्य निकटवर्ती जिलों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है।

अधिकारियों ने बताया कि गढ़चिरौली में लगातार बारिश के कारण जिले में दो राष्ट्रीय राजमार्ग और एक राज्य राजमार्ग सहित 12 सड़कें यातायात के लिए बंद हो गई हैं।

विदर्भ क्षेत्र में नागपुर, चंद्रपुर, भंडारा, गढ़चिरौली, गोंदिया, यवतमाल, अकोला, अमरावती, वर्धा, बुलढाणा और वाशिम जिले आते हैं।

आईएमडी के नागपुर क्षेत्रीय केंद्र ने चंद्रपुर जिले के लिए रेड अलर्ट जारी किया है, जिसमें कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा की संभावना जताई गई है, जबकि नागपुर, गोंदिया, गढ़चिरौली और वर्धा जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें बुधवार सुबह 8.30 बजे समाप्त होने वाले 24 घंटे में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की चेतावनी दी गई है।

नागपुर क्षेत्रीय केंद्र के वैज्ञानिक डॉ. प्रवीण कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत में कहा, ‘‘चंद्रपुर जिले के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है, क्योंकि अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा और कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।’’

उन्होंने बताया कि वाशिम, यवतमाल, अकोला, अमरावती, भंडारा और बुलढाणा जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश का पूर्वानुमान है।

गढ़चिरौली के एक वरिष्ठ जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया कि गढ़चिरौली के भामरागढ़ तालुका के कोडपे गांव का 19-वर्षीय एक युवक सोमवार को उफनती नदी पार करते समय बह गया। उसकी तलाश की गई और मंगलवार को युवका का शव बरामद हुआ।

विदर्भ के जिलों में गरज के साथ बारिश और बिजली गिरने की संभावना है और आईएमडी ने लोगों को एहतियाती कदम उठाने और सतर्क रहने की सलाह दी है।

कुमार ने कहा, ‘‘बाईस अगस्त से (इस क्षेत्र में) बारिश की तीव्रता में कमी आएगी। अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है। तेईस अगस्त से विदर्भ में अधिकतम तापमान फिर से 30 से 33 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।’’

भाषा प्रीति सुरेश

सुरेश