करुणा भाव से कर्तव्य निभाना ही समाज के प्रति सच्ची सेवा है: भागवत

करुणा भाव से कर्तव्य निभाना ही समाज के प्रति सच्ची सेवा है: भागवत

  •  
  • Publish Date - July 30, 2023 / 08:29 PM IST,
    Updated On - July 30, 2023 / 08:29 PM IST

(फोटो के साथ)

ठाणे, 30 जुलाई (भाषा) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने रविवार को कहा कि करुणा भाव से कर्तव्य निभाना ही समाज के प्रति सच्ची सेवा है।

भागवत ने यहां धर्मवीर आनंद दिघे कैंसर अस्पताल और एक मंदिर परिसर की आधारशिला रखने के बाद एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, ”दुख दूर करने की भावना के साथ और बिना किसी स्वार्थ और अहंकार के मानव जाति की सेवा करना दूसरों के प्रति अपने कर्तव्य को समझना है।”

उन्होंने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य “रोटी, कपड़ा और मकान” की तरह समान रूप से महत्वपूर्ण है, लेकिन सुविधाएं अपर्याप्त हैं और सस्ती तथा सुलभ स्वास्थ्य संरचना समय की मांग है।

भागवत ने विश्वास व्यक्त किया कि प्रस्तावित कैंसर अस्पताल से समाज को लाभ होगा क्योंकि यह दुख और कठिनाइयों को दूर करने की वास्तविक भावनाओं के साथ शुरू किया जा रहा है।

उन्होंने कहा, “जीवन बचाना ईश्वर की सेवा है और इससे लोगों को आशा मिलती है कि वे अकेले नहीं हैं।” उन्होंने अस्पताल परियोजना के लिए आरएसएस की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन दियाा।

भाषा जोहेब देवेंद्र

देवेंद्र