पालघर, 18 नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र के पालघर जिले में आभूषण की एक दुकान में हुई चोरी के 48 घंटे के भीतर ही पुलिस ने भारत-नेपाल सीमा और सूरत से पांच नेपाली नागरिकों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने 3.28 करोड़ रुपये की चोरी की सामग्री भी बरामद की। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अज्ञात व्यक्तियों ने नौ नवंबर को पालघर में आभूषण की दुकान से 5.42 किलोग्राम सोना, 40 किलोग्राम चांदी और 20 लाख रुपये नकद चुरा लिए। चोर आभूषण दुकान के बगल में स्थित दुकान की दीवार तोड़कर वहां घुसे थे।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) यतीश देशमुख ने बताया कि पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और दो लोगों की पहचान स्थानीय मॉल में काम करने वाले चौकीदारों के रूप में की। उन्होंने बताया कि संदिग्ध गुजरात होते हुए उत्तर प्रदेश-नेपाल सीमा पर पहुंचे थे और नेपाल जाने की तैयारी कर रहे थे।
पुलिस टीम ने 11 नवंबर को नेपाल सीमा पर सुरक्षाकर्मियों की मदद से चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया, और पांचवें व्यक्ति को सूरत से पकड़ा। देशमुख ने कहा, ’48 घंटों के भीतर अंजाम दिए गए इस समन्वित अभियान में पांच प्रमुख आरोपियों की त्वरित गिरफ्तारी हुई। हमने 3.28 करोड़ रुपये से अधिक की सामग्री सफलतापूर्वक बरामद की है।’
भाषा आशीष नरेश
नरेश