मॉरीशस के राष्ट्रपति ने अमरावती में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री से मुलाकात की

मॉरीशस के राष्ट्रपति ने अमरावती में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री से मुलाकात की

  •  
  • Publish Date - January 5, 2026 / 10:38 PM IST,
    Updated On - January 5, 2026 / 10:38 PM IST

अमरावती, पांच जनवरी (भाषा) मॉरीशस के राष्ट्रपति धर्मबीर गोखुल ने सोमवार को यहां आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू से मुलाकात की और विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया।

मॉरीशस के राष्ट्रपति तीन से आठ जनवरी तक छह दिवसीय भारत दौरे पर हैं। उन्होंने रविवार को गुंटूर में आयोजित विश्व तेलुगु सम्मेलन में भाग लिया।

एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया, ‘मॉरीशस के राष्ट्रपति धर्मबीर गोखुल ने मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू से मुलाकात की।’

नायडू ने गोखुल को दक्षिणी राज्य में की गई विकास पहलों के बारे में बताया और मॉरीशस में प्रवासी तेलुगु लोगों के कल्याण के बारे में पूछताछ की।

इसके अलावा, गोखुल ने कुछ मंदिरों का भी दौरा किया।

भाषा तान्या दिलीप

दिलीप