School Holiday on Ganesh Chaturthi || Image- IBC24 News File
School Holiday on Ganesh Chaturthi: मुंबई: महाराष्ट्र में गणेश पूजन की तैयारी पूरी कर ली गई है। यहाँ भगवान गणेश को ‘नई शुरुआत के देवता’ और ‘बाधाओं को दूर करने वाले’ के रूप में पूजा जाता है। हालांकि स्कूली बच्चों के अभिभावकों के मन में एक सवाल हमेशा बना रहता है कि, क्या गणेश चतुर्थी के लिए स्कूलों में छुट्टी होगी?
वही महाराष्ट्र सरकार ने इस दफे पालकों के इस भ्रम को दूर कर दिया है। राज्य की सरकार ने ‘गणेशोत्सव’ को ‘राज्य उत्सव’ का दर्जा दिया है। इसके साथ ही मुंबई , ठाणे, नवी मुंबई और पुणे सहित राज्य भर के स्कूल 27 अगस्त को बंद रहेंगे। महाराष्ट्र सर्कार ने गणेश चतुर्थी के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश का ऐलान किया है। इसके अलावा बुधवार को स्कूल क साथ साथ बैंक और सरकारी कार्यालय भी बंद रहेंगे।
गौरतलब है कि, दस दिनों तक चलने वाला गणेश चतुर्थी, भगवान गणेश के जन्मोत्सव का उत्सव है और यह हिंदुओं के सबसे लोकप्रिय त्योहारों में से एक है। ऐसा माना जाता है कि इस दौरान भगवान गणेश अपनी माता, देवी पार्वती के साथ पृथ्वी पर अवतरित हुए थे। इस वर्ष गणेश चतुर्थी 27 अगस्त से शुरू होकर 6 सितंबर तक चलेगी। 10 दिनों की इस अवधि को ‘विनायक चतुर्थी’ या ‘विनायक चविथी’ के नाम से भी जाना जाता है।
द्रिकपंचांग के अनुसार, इस वर्ष गणेश चतुर्थी 27 अगस्त, बुधवार को मनाई जाएगी और इसका समापन 6 सितंबर, शनिवार को गणेश विसर्जन के साथ होगा। उत्सव के दौरान, लोग अपने घरों में गणेश प्रतिमाओं का स्वागत करते हैं, उपवास रखते हैं, स्वादिष्ट व्यंजन तैयार करते हैं और पूरे उत्सव के दौरान पंडालों में जाते हैं। गणेश चतुर्थी का त्यौहार भगवान गणेश की मूर्ति के भव्य विसर्जन के साथ संपन्न होता है। विसर्जन के दौरान, गणेश प्रतिमाओं को मंत्रोच्चार और संगीत के बीच जलाशयों में विसर्जित किया जाता है।
School Holiday on Ganesh Chaturthi: हिंदू पंचांग के अनुसार, भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी तिथि 26 अगस्त दोपहर 1:54 बजे से शुरू होकर 27 अगस्त दोपहर 3:44 बजे तक रहेगी। उदया तिथि के हिसाब से पर्व 27 अगस्त 2025 (बुधवार) को मनाया जाएगा। गणेश चतुर्थी के दिन पूजा के लिए सुबह 11:05 बजे से दोपहर 01:40 बजे तक का समय सर्वश्रेष्ठ माना गया है।