Senior BJP leader made a big statement, party looking for possibility to

भाजपा के वरिष्ठ नेता ने दिया बड़ा बयान, महाराष्ट्र में सरकार बनाने की संभावना तलाश रही पार्टी

BJP looking for possibility in Maharashtra : शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे के बगावती तेवरों के चलते महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महा विकास अघाडी सरकार

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:48 PM IST, Published Date : June 21, 2022/11:05 pm IST

मुंबई : BJP looking for possibility in Maharashtra : शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे के बगावती तेवरों के चलते महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महा विकास अघाडी सरकार पर आए संकट के बीच, राज्य से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक वरिष्ठ नेता ने मंगलवार शाम को कहा कि उनकी पार्टी राज्य में सरकार बनाने की संभावना तलाश रही है। देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली पूर्ववर्ती सरकार में मंत्री रहे नेता ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘सत्ता के आसानी से हस्तांतरण हमारी प्राथमिकता है।’’

यह भी पढ़े : हर दिन 10 लीटर पेप्सी पीता है ये शख्स, पिछले 20 सालों से नहीं पीया है पानी 

संवैधानिक प्रावधानों पर लंबे समय तक चली चर्चा

BJP looking for possibility in Maharashtra : भाजपा के सूत्रों ने बताया कि नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस समेत पार्टी के कई नेताओं ने सरकार बनाने के लिए जरूरी संख्या हासिल करने के वास्ते आज संवैधानिक प्रावधानों पर लंबे समय तक चर्चा की। ऐसी स्थिति उत्पन्न होने के बारे में पूछे जाने पर कि यदि शिंदे दलबदल रोधी कानून से बचने के लिए विधायकों की जरूरी संख्या नहीं जुटा पाये और ऐसे में शिंदे एवं उनके समर्थक विधायक अयोग्य करार दिये गए तथा मध्यावधि चुनाव संबंधी सवाल पर भाजपा नेता ने कहा कि उनकी पार्टी समय से पहले चुनाव के पक्ष में नहीं है।

यह भी पढ़े : अग्निपथ योजना : 300 ट्रेनों को रद्द करने के बाद सामान्य हुआ रेलवे का संचालन, आंदोलनकारियों ने किया था उग्र प्रदर्शन 

यह भी पढ़े : एचडीएफसी बैंक का मास्टर स्ट्रोक, जनहित में करने जा रहा ये बड़ा काम, इन बैंकों को होगा भारी नुकसान… 

 
Flowers