मुंबई, 27 दिसंबर (भाषा) मुंबई में मंगलवार को खसरा के कम से कम सात नये मामले आए और 15 बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। बृहन्मुंबई महानगरपालिका के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि इसके साथ ही शहर में खसरा के कुल मामलों की संख्या 527 हो गई है और इससे इस साल अब तक नौ लोगों की मौत हुई है।
नगर निकाय द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, आज दिन में 15 बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, वहीं 26 बच्चों को अस्पताल से छुट्टी मिली।
बयान के अनुसार, शहर के अस्पतालों में कम से कम 336 बिस्तर खसरा के मरीजों के लिए आरक्षित किए गए हैं, जिनमें से 99 फिलहाल भरे हुए हैं।
भाषा अर्पणा दिलीप
दिलीप