शरद पवार, सुप्रिया सुले अजित पवार के बेटे की सगाई में शामिल हुए

शरद पवार, सुप्रिया सुले अजित पवार के बेटे की सगाई में शामिल हुए

  •  
  • Publish Date - April 10, 2025 / 09:05 PM IST,
    Updated On - April 10, 2025 / 09:05 PM IST

पुणे, 10 अप्रैल (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) प्रमुख शरद पवार बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के छोटे बेटे जय पवार की सगाई समारोह में शामिल हुए।

शरद पवार और उनके भतीजे अजित महाराष्ट्र की राजनीति में अलग अलग पक्षों में हैं। अजित ने 2023 में अपने चाचा के खिलाफ विद्रोह कर दिया था और तत्कालीन भाजपा-शिवसेना सरकार में शामिल हो गए।

अजित के बेटे जय की सगाई पुणे के बाहरी इलाके घोटवाडे के एक फार्महाउस में रुतुजा पाटिल से हुई।

शरद पवार और उनकी पत्नी प्रतिभा पवार के अलावा उनकी बेटी और राकांपा (एसपी) सांसद सुप्रिया सुले भी समारोह में शामिल हुईं।

पिछले महीने जय पवार और उनकी मंगेतर शरद पवार का आशीर्वाद लेने उनके पुणे स्थित आवास पर गए थे।

भाषा

नोमान माधव

माधव