मुंबई, आठ मई (भाषा) शिवसेना नेता शाइना एनसी ने बृहस्पतिवार को भारत की आंतरिक सुरक्षा से जुड़े मामलों में पाकिस्तान को दिए गए तुर्किये के समर्थन की निंदा की और इसे भारतीय नागरिकों की गरिमा और स्वाभिमान का सीधे तौर पर अपमान करार दिया।
शिवसेना की प्रवक्ता ने संवाददाताओं से बातचीत में तुर्किये के एकतरफा हस्तक्षेप और भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों के राजनीतिकरण की आलोचना करते हुए इसे गैर-जिम्मेदाराना और बेहद चिंताजनक बताया।
उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान को मिले तुर्किये के अनुचित समर्थन ने भारतीय जनता में व्यापक आक्रोश और असंतोष पैदा किया है।’’
पहलगाम हमले और उस पर भारत की प्रतिक्रिया के बाद बढ़े तनाव के बीच तुर्किये ने पाकिस्तान का समर्थन किया है।
उन्होंने कहा, ‘‘जब भारत अपनी सीमाओं और नागरिकों की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाता है, तो किसी तीसरे पक्ष द्वारा गलत बयानी या हस्तक्षेप से अंतरराष्ट्रीय कूटनीति और शांति के मूल सिद्धांतों को नुकसान पहुंचता है।’’
उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को सीमा पार आतंकवाद का मुकाबला करने और राष्ट्रीय संप्रभुता को बनाए रखने के लिए भारत सरकार की ओर से उठाया गया निर्णायक कदम करार दिया।
उन्होंने तुर्किये सरकार से आत्मचिंतन करने और अपने रुख का पुनर्मूल्यांकन करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि तुर्किये भारत के साथ सम्मानजनक और संतुलित द्विपक्षीय संबंध बनाए रखने की अहमियत को समझेगा।’’
भाषा संतोष पवनेश
पवनेश