पुणे पोर्श कार हादसे को लेकर सुले ने फडणवीस पर साधा निशाना

पुणे पोर्श कार हादसे को लेकर सुले ने फडणवीस पर साधा निशाना

  •  
  • Publish Date - May 23, 2024 / 06:07 PM IST,
    Updated On - May 23, 2024 / 06:07 PM IST

मुंबई, 23 मई (भाषा) महाराष्ट्र में विपक्षी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) की नेता सुप्रिया सुले ने बृहस्पतिवार को राज्य के उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्ता में बैठे लोगों को यह खुलासा करना चाहिए कि किसने पुणे में पोर्श कार दुर्घटना मामले में पुलिस पर दबाव बनाने का प्रयास किया।

सुले ने यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए फडणवीस के ‘हड़बड़ी’ में पुणे पहुंचने और दुर्घटना के संबंध में परोक्ष संकेत देने पर हैरानी जताई।

उन्होंने सवाल किया, ‘‘फडणवीस ने संवाददाताओं से कहा था कि पुलिस को किसी राजनीतिक दबाव में नहीं आना चाहिए। मैं उन्हें बताना चाहती हूं कि इस तरह के मामलों की जांच में सत्ता में बैठे लोग पुलिस पर दबाव बना सकते हैं। मेरा सवाल फडणवीस से है कि किसने पुलिस पर दबाव बनाया और इतने जघन्य अपराध के बावजूद नाबालिग को जमानत कैसे मिली?’’

उल्लेखनीय है कि पुणे के कल्याणी नगर चौराहे पर रविवार तड़के एक तेज रफ्तार पोर्श कार की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार दो सॉफ्टवेयर इंजीनियरों की मौत हो गई थी। पुलिस ने बताया कि पोर्श कार कथित तौर पर 17 वर्षीय नाबालिग चला रहा था और दुर्घटना के वक्त वह नशे में था।

बारामती से सांसद सुले ने दावा किया कि दुर्घटना के बाद उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की अगुवाई वाली राकांपा के विधायक सुनील तिंगारे ने मामले में हस्तक्षेप किया था।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं यह भी जानना चाहती हूं कि कैसे (विधायक) सुनील तिंगारे ने हस्तक्षेप किया और (किशोर को) जमानत दिलाने में मदद की। राज्य सरकार लापरवाह और असंवेदनशील है। चाहे वह शराब पीकर गाड़ी चलाने का मामला हो या फिर पुणे में मादक पदार्थों की बरामदगी या फिर डोंबिवली में विस्फोट का मामला ये सरकार मुद्दों को सुलझाने में रूचि नहीं ले रही है।’’

सुले से सवाल किया गया कि क्या पुणे पोर्श कार दुर्घटना के संबंध में उन्होंने अजीत पवार से बात की है? इसपर उन्होंने कहा, ‘‘मैंने पिछले कई दिन से उनसे (अजीत) बात नहीं की है। वह पुणे के प्रभारी मंत्री हैं लेकिन हाल-फिलहाल में मेरी उनसे बात नहीं हुई है।’’

भाषा जितेंद्र धीरज

धीरज