नवी मुंबई में किशोरी ने दसवीं मंजिल से कूदकर की खुदकुशी

नवी मुंबई में किशोरी ने दसवीं मंजिल से कूदकर की खुदकुशी

  •  
  • Publish Date - July 14, 2025 / 05:34 PM IST,
    Updated On - July 14, 2025 / 05:34 PM IST

ठाणे, 14 जुलाई (भाषा) नवी मुंबई के सीवुड्स इलाके में एक 15 वर्षीय किशोरी ने कथित तौर पर दसवीं मंजिल से कूदकर खुदकुशी कर ली। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

एनआरआई सागरी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना रविवार को अपराह्न करीब चार बजे हुई। अधिकारी ने कहा, ‘लड़की को पास के एक अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और अब रिपोर्ट का इंतजार है।’’

उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर कोई ‘सुसाइड नोट’ नहीं मिला और आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।

भाषा Intern नरेश

नरेश