ठाणे : युवती को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में आठ गिरफ्तार

ठाणे : युवती को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में आठ गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - June 15, 2022 / 07:35 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:49 PM IST

ठाणे, 15 जून (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 18 वर्षीय एक युवती को कथित तौर पर आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में बुधवार को आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें ज्यादातर कॉलेज के छात्र हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी।

कल्याण संभाग के कोलसेवाड़ी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

एक अधिकारी ने बताया कि एक महिला समेत आरोपी कुछ वीडियो का इस्तेमाल कर कथित तौर पर युवती को ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रहे थे।

उन्होंने बताया कि युवती ने दो दिन पहले डोंबिवली में इमारत की तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली थी।

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, युवती ने अपने सुसाइड नोट में आरोपियों पर इस कदम को उठाने के लिए उकसाने का आरोप लगाया था।

अधिकारी ने कहा कि मामले में आगे की जांच जारी है।

भाषा

फाल्गुनी धीरज

धीरज