मुंबई, नौ अक्टूबर (भाषा) राजनीतिक घटनाक्रम पर आधारित सीरीज ‘महारानी’ के चौथे सीजन का सात नवंबर से सोनी लिव पर प्रसारण होगा। ओटीटी मंच ने बृहस्पतिवार को यह घोषणा की।
ओटीटी मंच ने एक बयान में कहा कि नए सीजन में मुख्य किरदार रानी भारती एक अलग रूप में नजर आएंगी, जिसे अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने निभाया है।
बयान के अनुसार रानी भारती का सफर हमेशा से ही मुश्किलों का सामना करने वाला रहा है, लेकिन इस सीजन में उनकी महत्वाकांक्षाएं एक नए मुकाम पर पहुंच गई हैं। गृहिणी से लेकर मुख्यमंत्री तक रानी भारती ने बिहार की राजनीति में तहलका मचा दिया है।
कुरैशी ने कहा, ‘अब वह देश के सबसे कठिन युद्धक्षेत्र में उतर रही हैं। दांव राष्ट्रीय स्तर पर हैं, सत्ता का खेल और भी क्रूर है और हर कदम उन्हें बना या बिगाड़ सकता है। यह रानी का अब तक का सबसे साहसी संस्करण है।’
‘महारानी’ का चौथा अध्याय पुनीत प्रकाश द्वारा निर्देशित, कांगड़ा टॉकीज प्राइवेट लिमिटेड और सुभाष कपूर द्वारा निर्मित है।
शो के पहले सीजन का प्रसारण 2021 में हुआ था, जिसमें कुरैशी को भारती के रूप में पेश किया गया था। भारती एक ग्रामीण महिला है जिसे उसके पति और नेता भीमा भारती (सोहम शाह) ने बिहार की मुख्यमंत्री बनाने के लिए चुना है।
इसके दूसरे सीजन (2022) में रानी को राजनीति के बारे में सीखते हुए देखा गया क्योंकि उस पर कुशासन का आरोप लगाया जाता है और उसे अपने सबसे बड़े दुश्मन, अपने पति का सामना करना पड़ता है।
तीसरे सीजन का प्रसारण 2024 में सोनी लिव मंच पर हुआ जिसका समापन रानी द्वारा पति भीमा की हत्या के षड्यंत्रकारियों से बदला लेने के साथ होता है।
चौथे सीजन में कुरैशी के अलावा श्वेता बसु प्रसाद, विपिन शर्मा, अमित सियाल, विनीत कुमार, शार्दुल भारद्वाज, कनी कुसरुति और प्रमोद पाठक भी शामिल हैं।
भाषा
प्रचेता अविनाश
अविनाश