Maharashtra News: एक साथ तीन सगी बहनों की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, पुलिस ने मां को लिया हिरासत में

Maharashtra News: ठाणे जिले के शाहपुर तहसील में जहरीला खाना खाने से तीन बहनों की मौत हो गई। लड़कियों की मौत के बाद उनकी मां को हिरासत

  •  
  • Publish Date - July 26, 2025 / 09:30 AM IST,
    Updated On - July 26, 2025 / 09:31 AM IST

Maharashtra News/ Image Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • ठाणे जिले के शाहपुर तहसील में तीन बहनों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत।
  • पुलिस ने लड़कियों की मां को लिया हिरासत में।
  • महिला से पूछताछ में हो सकता है बड़ा खुलसा।

ठाणे: Maharashtra News: महाराष्ट्र के ठाणे जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां शाहपुर तहसील में जहरीला खाना खाने से तीन बहनों की मौत हो गई। खिनावली पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि, लड़कियों की मौत के बाद उनकी मां को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। मृतक बच्चियों की पहचान असनोली गांव के तालेपाड़ा निवासी काव्या बेरे (10), दिवा बेरे (8) और गार्गी बेरे (5) के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें: Matru Vandana Yojana Application: रक्षाबंधन से पहले म​हतारियों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, योजना के लिए 31 जुलाई तक होगा पंजीयन, आवेदन के लिए आंगनबाड़ी सेंटर में करें संपर्क

21 जुलाई को बिगड़ी थी बच्चियों की तबीयत

Maharashtra News: अधिकारी ने अपने बयान में आगे कहा कि, “हम इसे संदिग्ध विषाक्त भोजन का मामला मान रहे हैं, लेकिन मौत के सही कारण की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगी।” तीनों बहनों में 21 जुलाई को पेट में तेज़ दर्द, उल्टी और चक्कर आने जैसे लक्षण दिखाई देने लगे। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया।

अधिकारी ने बताया कि काव्या और गार्गी की 24 जुलाई को मौत हो गई जबकि दिवा की शुक्रवार को मौत हुई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि बच्चों की मां को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।