Matru Vandana Yojana Application: रक्षाबंधन से पहले म​हतारियों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, योजना के लिए 31 जुलाई तक होगा पंजीयन, आवेदन के लिए आंगनबाड़ी सेंटर में करें संपर्क

Matru Vandana Yojana Application: रक्षाबंधन से पहले म​हतारियों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, योजना के लिए 31 जुलाई तक होगा पंजीयन, आवेदन के लिए आंगनबाड़ी सेंटर में करें संपर्क

  •  
  • Publish Date - July 26, 2025 / 09:14 AM IST,
    Updated On - July 26, 2025 / 09:14 AM IST

Matru Vandana Yojana Application: रक्षाबंधन से पहले म​हतारियों के लिए आई बड़ी खुशखबरी / IBC24 Customized

HIGHLIGHTS
  • 31 जुलाई तक विशेष पंजीयन अभियान
  • द्वितीय संतान (यदि बालिका हो) पर 6000 रुपये की सहायता
  • पंजीयन के लिए जरूरी दस्तावेज: आधार, बैंक खाता, जच्चा-बच्चा कार्ड, मोबाइल नंबर

रायपुर: Matru Vandana Yojana Application Chhattisgarh महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अंतर्गत 15 जुलाई से 31 जुलाई तक जिले में विशेष पंजीयन अभियान संचालित किया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य है गर्भवती एवं स्तनपान कराने वाली माताओं का शत-प्रतिशत पंजीयन कर उन्हें योजना का लाभ पहुंचाना, जिससे मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य तथा पोषण स्तर में उल्लेखनीय सुधार हो सके। इस योजना के अंतर्गत गर्भावस्था के दौरान आय में संभावित क्षति की आंशिक पूर्ति हेतु वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। यह लाभ केवल पहली और दूसरी संतान तक सीमित है।

Read More: Petrol Diesel Price News Today: 92 रुपए लीटर हुआ पेट्रोल का रेट, डीजल की कीमत भी 87 रुपए हुई, जानिए आज आपके शहर में क्या है भाव

Matru Vandana Yojana Application Chhattisgarh प्रथम संतान पर 5000 रुपए की सहायता राशि प्रदान की जाती है, जिसमें पहली किस्त 3000 और दूसरी किस्त 2000 रुपए होती है। द्वितीय संतान यदि बालिका हो, तो 6000 रुपए की एकमुश्त राशि दी जाती है। वर्ष 2024-25 में अब तक कोरिया जिले की 2 हज़ार 542 महिलाओं को इस योजना का लाभ दिया गया है। उनके खातों में कुल 1.33 करोड़ रुपए की राशि प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) के माध्यम से जमा की गई है।

हितग्राहियों को योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु निकटतम आंगनबाड़ी केंद्र में पंजीयन कराना आवश्यक है। आवेदन करते समय आधार कार्ड, डीबीटी इनेबल्ड बैंक खाता विवरण, जच्चा-बच्चा कार्ड, स्वयं, पति या परिवार के किसी सदस्य का मोबाइल नंबर संलग्न करना अनिवार्य है। अभियान की व्यापक सफलता के लिए सेक्टर पर्यवेक्षक एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सतत सक्रियता के निर्देश दिए गए हैं।

जिला प्रशासन ने अपील की है कि पात्र महिलाएं इस योजना के प्रति जागरूक हों और समयसीमा के भीतर पंजीयन कराएं ताकि उन्हें स्वास्थ्य सुरक्षा और पोषण का लाभ मिल सके। अधिक जानकारी हेतु नजदीकी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सेक्टर पर्यवेक्षक/परियोजना अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला कोरिया से संपर्क कर सकते हैं।

Read More: Indore Crime News: सब इंस्पेक्टर की सरेआम पिटाई करने वाले चार गिरफ्तार, माफी मांगते नजर आए आरोपी 

मातृ वंदना योजना क्या है?

यह योजना गर्भवती महिलाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करती है ताकि पोषण और स्वास्थ्य में सुधार हो सके।

योजना में कितनी राशि मिलती है?

पहली संतान पर ₹5000 और दूसरी संतान (यदि बालिका हो) पर ₹6000 की राशि मिलती है।

योजना का लाभ कितनी बार लिया जा सकता है?

केवल पहली और दूसरी संतान तक ही योजना का लाभ मिलता है।

आवेदन के लिए किन दस्तावेजों की जरूरत है?

आधार कार्ड, बैंक खाता विवरण, जच्चा-बच्चा कार्ड और मोबाइल नंबर अनिवार्य हैं।

कहां पंजीयन कराएं?

निकटतम आंगनबाड़ी केंद्र में जाकर आवेदन किया जा सकता है।