10 lakh employment
Trade agreement WITH india and UAE: मुंबई, 19 फरवरी (भाषा) केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को कहा कि भारत और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के बीच हुआ व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौता (सीईपीए) न केवल द्विपक्षीय व्यापार संबंधों को मजबूत करेगा बल्कि निर्यात को भी बढ़ावा देगा। उन्होंने कहा कि इस समझौते से भारत में रोजगार के 10 लाख अवसर उत्पन्न होंगे। भारत और संयुक्त अरब अमीरात ने शुक्रवार को 88 दिनों के कम समय में वार्ता समाप्त करने के बाद व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए।
read more: उप्र चुनाव: तीसरे चरण के लिए मतदान शुरू, 16 जिलों की 59 सीट पर हो रहा है मतदान
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री ने यहां संवाददाताओं से कहा, ”सीईपीए सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों, स्टार्टअप, किसानों, व्यापारियों और विभिन्न व्यवसायों के लिए बेहद फायदेमंद होगा। यह समझौता माल एवं सेवाओं दोनों के लिए बाजार तक पहुंच प्रदान करेगा और हमारे युवाओं के लिए रोजगार पैदा करेगा। यह हमारे स्टार्टअप के लिए नए बाजार खोलेगा, हमारी कारोबारी व्यवस्था को अधिक प्रतिस्पर्धी बनाएगा और हमारी अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देगा।‘’
read more: 7 की बड़ी बात | सुबह 7 बजे की बड़ी खबरें | CG Latest News Today | MP Latest News Today | 20 Feb 2022
गोयल ने कहा कि क्षेत्रवार विचार-विमर्श से पता चला है कि यह समझौता भारतीय नागरिकों के लिए अतिरिक्त 10 लाख रोजगार के अवसर पैदा करेगा।