चंद्रपुर, 18 मई (भाषा) महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में ताडोबा-अंधारी बाघ अभयारण्य (टीएटीआर) के बफर जोन में रविवार को बाघ के हमलों में दो व्यक्तियों की मौत हो गई। यह जानकारी एक वन अधिकारी ने दी।
अधिकारी ने बताया कि इनमें से एक हमला उस समय हुआ जब ग्रामीण तड़के तेंदू पत्ता इकट्ठा करने के लिए जंगल में गए थे।
अधिकारी ने बताया कि वढोना गांव निवासी मारोती शेंडे (64) पर ब्रम्हपुरी वन प्रभाग के तहत आने वाले नागभीड़ तहसील के तलोधी वन परिक्षेत्र में एक बाघ ने हमला कर दिया जिसमें वह जख्मी हो गए। उन्होंने बताया कि वनकर्मियों ने मारोती को सिंदेवाही के एक ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
टीएटीआर के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इसी तरह की एक घटना में, मुल तहसील के शिवपुर-चेक गांव निवासी रूशी पेंडोर की एक बाघ के हमले में मौत हो गई। उन्होंने बताया कि रूशी पेंडोर शनिवार को लापता हो गया था और अभयारण्य के बफर जोन अंतर्गत मुल रेंज में तलाशी अभियान के दौरान उसका शव बरामद किया गया।
इसी के साथ, 10 मई से चंद्रपुर जिले में मानव-पशु संघर्ष के कारण आठ मौतें हुई हैं, जिनमें सिंदेवाही तहसील में तीन महिलाओं पर हमला भी शामिल है।
भाषा
नोमान अमित
अमित