ठाणे में कोरोना वायरस के दो नए संक्रमित मिले, उपचाराधीन मरीजों की संख्या नौ हुई

ठाणे में कोरोना वायरस के दो नए संक्रमित मिले, उपचाराधीन मरीजों की संख्या नौ हुई

  •  
  • Publish Date - January 3, 2023 / 10:57 AM IST,
    Updated On - January 3, 2023 / 10:57 AM IST

ठाणे, तीन जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के दो नए मामले पाए गए हैं, जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,47,400 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि सोमवार को दो नए मामलों का पता चलने के बाद जिले में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर नौ हो गई है। यह जिला मुंबई महानगर क्षेत्र के अंतर्गत आता है।

उन्होंने आगे बताया कि सोमवार को किसी मरीज की मौत नहीं हुई, जिससे मृतकों का आंकड़ा 11,969 पर स्थिर है। जिले में 7,36,190 कोविड मरीज संक्रमण को मात दे चुके हैं।

भाषा अनुराग मनीषा

मनीषा