उद्धव ठाकरे बीजेपी से मिलाएंगे हाथ? बागी गुट के नेता ने कही ऐसी बात, संजय राउत पर भी साधा निशाना

Maharashtra political news : महाराष्ट्र में बागी शिवसेना विधायक भाजपा के साथ मिल गये हैं और यदि सुलह की कोई संभावना है तो

  •  
  • Publish Date - July 8, 2022 / 01:37 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:12 PM IST

Maharashtra political news :

मुंबई। Maharashtra political news : शिवसेना के बागी खेमे के प्रवक्ता दीपक केसरकर ने बृहस्पतिवार को कहा कि महाराष्ट्र में बागी शिवसेना विधायक भाजपा के साथ मिल गये हैं और यदि सुलह की कोई संभावना है तो पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को भाजपा से बात करनी चाहिए।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां Click करें*<<

यह भी पढ़ें: अब इस कंपनी ने ग्राहकों को दिया झटका, बढ़ाए अपने रिचार्ज प्लान्स के दाम, कम की वैलेडिटी

केसरकर ने शिवसेना सांसद संजय राउत का नाम लिये बगैर उन पर निशाना भी साधा और कहा कि ठाकरे को पार्टी में विद्रोह के लिए जिम्मेदार लोगों को ‘थोड़ा अलग’ रखना चाहिए।

यह भी पढ़ें: मंदिर के सामने मिली युवक की लाश, पुलिस ने जताई बलि देने की आशंका

Maharashtra political news   : उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम और भाजपा साथ आ गये हैं। इसलिए अब एक नया परिवार है। यदि हमें पुराने परिवार में जाना हुआ तो हम अकेले नहीं हैं। भाजपा हमारे साथ है। जब भी वह (ठाकरे) हमें बुलाते हैं तो उन्हें भाजपा से भी बात करनी होगी।’’

और भी है बड़ी खबरें…