मुंबई, 26 सितंबर (भाषा) शिवसेना (उबाठा) प्रमुख उद्धव ठाकरे भारी बारिश से प्रभावित किसानों को सहायता देने के मुद्दे पर 11 अक्टूबर को महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में विरोध मार्च निकालेंगे। पार्टी सांसद संजय राउत ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
हालांकि, राउत ने यह जानकारी नहीं दी कि मार्च किस शहर या जिले में आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने पत्रकारों से कहा कि ठाकरे ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राज्य सरकार से ‘पीएम केयर फंड’ के माध्यम से किसानों को प्रति हेक्टेयर फसल पर 50 हजार रुपये मुआवजा प्रदान करने और राहत के तौर पर उनके ऋण माफ करने की मांग की है।
राउत ने कहा कि इस समय दिल्ली में मौजूद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात कर अपने राज्य के किसानों के लिए मदद मांगनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि फडणवीस को किसानों के लिए महाराष्ट्र के उद्योगपतियों के साथ ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन से भी मदद मांगनी चाहिए।
राउत ने कहा, ‘‘उद्धव ठाकरे ने स्पष्ट कर दिया है कि अगर (सरकार द्वारा घोषित) मदद किसानों तक नहीं पहुंची तो वह दिवाली से पहले (मराठवाड़ा) लौट आएंगे। ठाकरे ने कहा है कि लोगों द्वारा लिए गए फैसले के साथ खड़े होना उनका दायित्व है और वह उनके साथ सड़कों पर उतरेंगे।’’
उन्होंने कहा कि यह शिवसेना (उबाठा) का विरोध मार्च होगा न कि महा विकास आघाडी (एमवीए) गठबंधन का।
एमवीए में कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) भी शामिल हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री ठाकरे ने बृहस्पतिवार को मराठवाड़ा के बाढ़ प्रभावित जिलों का दौरा किया था।
मराठवाड़ा में 20 सितंबर से भारी बारिश और उफनती नदियों ने बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचाया है तथा यहां वर्षाजनित घटनाओं में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई है। राज्य सरकार के अनुसार, बाढ़ के कारण 30 हजार हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र पर लगी फसलें नष्ट हो गईं।
भाषा यासिर शफीक
शफीक