Isha Ambani came to India with twins, warmly welcomed
मुंबई: Ambani family मुंबई में एक अज्ञात व्यक्ति ने सोमवार को रिलायंस हॉस्पिटल में फोन किया और उद्योगपति मुकेश अंबानी के परिवार को जान से मारने की धमकी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शहर की पुलिस ने बाद में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है। उन्होंने बताया कि आरोपी व्यक्ति ने गिरगांव इलाके में स्थित रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल में सुबह करीब साढ़े 10 बजे एक लैंडलाइन नंबर पर तीन से चार बार फोन किया।
Ambani family फोन पर धमकी दिए जाने की सूचना मिलने के बाद मुंबई पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है। अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच से ऐसा लगता है कि फोन करने वाला व्यक्ति मानसिक रूप से परेशान था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने बाद में इस संबंध में दहीसर इलाके से एक संदिग्ध को हिरासत में लिया। उन्होंने बताया कि मामले के संबंध में डी बी मार्ग पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है।
गौरतलब है कि पिछले साल फरवरी में मुंबई में अंबानी के आवास ‘एंटीलिया’ के समीप एक एसयूवी कार बरामद की गयी थी, जिसमें विस्फोटक रखे हुए थे। बाद में इस मामले में पुलिस अधिकारियों समेत कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया था।