वाईएसआरसी ने विधान परिषद चुनाव के लिए 11 उम्मीदवार घोषित किये

वाईएसआरसी ने विधान परिषद चुनाव के लिए 11 उम्मीदवार घोषित किये

  •  
  • Publish Date - November 12, 2021 / 10:31 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:53 PM IST

अमरावती (आंध्र प्रदेश), 12 नवंबर (भाषा) आंध्र प्रदेश में सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस ने शुक्रवार को राज्य विधान परिषद के लिए 10 दिसंबर को होने वाले चुनाव के लिए अपने 11 उम्मीदवारों में से एक पूर्व केंद्रीय मंत्री और दो पूर्व विधायकों को नामित किया।

पूर्व केंद्रीय मंत्री यू. वेंकटेश्वरलू का परिषद के सदस्य के रूप में कार्यकाल इस साल मई में समाप्त हुआ था। उन्हें गुंटूर एलएसी (स्थानीय प्राधिकरण परिषद) से फिर से नामित किया गया है।

गुंटूर जिले की दूसरी एलएसी सीट के लिए वाईएसआर कांग्रेस ने पूर्व विधायक एम. हनुमंत राव को अपना उम्मीदवार चुना।

वाईएसआर कांग्रेस महासचिव एस आर के रेड्डी के अनुसार, अन्य पूर्व विधायक वाई शिवरामी रेड्डी को अनंतपुरमु एलएसी से मैदान में उतारा जाएगा।

भाषा अमित माधव

माधव