Naxali News: नारायणपुर मुठभेड़ में मारे गए 6 नक्सलियों पर था 48 लाख रूपए का इनाम, PLGA के प्लाटून नंबर-1 के कमांडर राहुल पुनेम भी ढेर

Narayanpur encounter : अधिकारियों ने बताया कि जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र के अंतर्गत परिया-काकुर गांव के जंगल में सुरक्षाबलों ने शुक्रवार को चार महिला नक्सली समेत छह नक्सलियों को मार गिराया था।

  •  
  • Publish Date - July 19, 2025 / 10:01 AM IST,
    Updated On - July 19, 2025 / 10:27 PM IST

Naxali News

HIGHLIGHTS
  • सभी 6 नक्सलियों पर 8-8 लाख रूपए का इनाम
  • छह महीनों में ही 204 माओवादी विभिन्न मुठभेड़ों में मारे गए

नारायणपुर: Naxali News, छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में शुक्रवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए छह नक्सलियों पर कुल 48 लाख रूपए का इनाम था। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र के अंतर्गत परिया-काकुर गांव के जंगल में सुरक्षाबलों ने शुक्रवार को चार महिला नक्सली समेत छह नक्सलियों को मार गिराया था।

इनकी पहचान डिविजनल कमेटी सदस्य तथा पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी (पीएलजीए) के प्लाटून नंबर-1 के कमांडर राहुल पुनेम उर्फ लच्छू पुनेम (38) तथा पीएलजीए के प्लाटून नंबर-एक के सदस्य उंगी टाटी (24), मनीषा (25), टाटी मीना उर्फ सोमरी (22), हरीश उर्फ कोसा (25) और कुड़ाम बुधरी (21) के रूप में की गई है।

read more:  Chhatarpur News: आदिवासी युवकों के गुप्तांग में मिर्ची डाल दी मिर्ची! अर्धनग्न अवस्था में ही SP कार्यालय के बाहर प्रदर्शन 

सभी नक्सलियों पर 8-8 लाख रूपए यानी कुल 48 लाख रूपए का इनाम

अधिकारियों ने बताया कि मारे गए सभी नक्सलियों पर आठ-आठ लाख रूपए यानी कुल 48 लाख रूपए का इनाम था। नारायणपुर जिले के पुलिस अधीक्षक रॉबिनसन गुरिया ने बताया कि नक्सली राहुल पुनेम के मुठभेड़ में मारे जाने को अबूझमाड़ क्षेत्र में माओवादियों के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक ने कहा, ‘‘हम बस्तर से नक्सलवाद को समाप्त करने के निर्णायक चरण में प्रवेश कर चुके हैं। जो लोग इसकी खोखली विचारधारा से भ्रमित हैं और विकास की राह में बाधा बन रहे हैं, उन्हें आत्मसमर्पण कर सम्मानपूर्वक जीवन अपनाना चाहिए। अन्यथा उन्हें इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे।’’

छह महीनों में ही 204 माओवादी विभिन्न मुठभेड़ों में मारे गए

वहीं, बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी. ने बताया कि पूरे बस्तर संभाग में माओवादियों के विरुद्ध एक सशक्त अभियान जारी है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2025 के शुरुआती छह महीनों में ही 204 माओवादी विभिन्न मुठभेड़ों में मारे गए हैं।

इस कार्रवाई के साथ, इस वर्ष अब तक छत्तीसगढ़ में अलग-अलग मुठभेड़ों में 221 नक्सली मारे जा चुके हैं। इनमें से 204 नक्सली बस्तर संभाग में मारे गए, जिसमें बीजापुर, बस्तर, कांकेर, कोंडागांव, नारायणपुर, सुकमा और दंतेवाड़ा जिले शामिल हैं।

read more:  Raipur News: नवा रायपुर में तैयार होंगी बुखार, एलर्जी, सर्दी-खांसी, डायबिटिज समेत 17 तरह की दवाएं, सीएम साय ने किया फार्मास्यूटिकल यूनिट का उद्घाटन