स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने कहा ‘को-वैक्सीन’ लगाकर मैं नागरिकों के साथ नहीं ले सकता रिस्क, केंद्र द्वारा दबाव बनाकर इसे लगवाना गलत | Health Minister Singhdev said that I cannot take the risk with citizens by applying 'Co-Vaccine'

स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने कहा ‘को-वैक्सीन’ लगाकर मैं नागरिकों के साथ नहीं ले सकता रिस्क, केंद्र द्वारा दबाव बनाकर इसे लगवाना गलत

स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने कहा ‘को-वैक्सीन’ लगाकर मैं नागरिकों के साथ नहीं ले सकता रिस्क, केंद्र द्वारा दबाव बनाकर इसे लगवाना गलत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:49 PM IST, Published Date : February 9, 2021/11:36 am IST

रायपुर। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने छत्तीसगढ़ में ‘को-वैक्सीन’ के इस्तेमाल नहीं करने पर कहा कि ‘को-वैक्सीन’ जो आई है उसके अपनी रिस्क पर वैक्सीन लगाने का एक फॉर्म भेजा गया है, सार्वजनिक उपयोग के लिए जब केंद्र सरकार इसको रिलीज नहीं कर रही है तो बिना फॉर्म दे दे। उन्होंने कहा कि एक जनप्रतिनिधि के नाते मैं छत्तीसगढ़ के नागरिकों के साथ ये रिस्क नहीं ले सकता। दबाव बनाकर ये कहना कि इसे लगाना पड़ेगा यह गलत है।

ये भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़: रत्न की तस्करी करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, 2600 नग बहुमूल्य रत्न बरामद, कीमत कर…

स्वास्थ्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार को मना भी किया, चिट्ठी भी लिखी इसके बाद भी वह भेज रहे हैं। हम गैर जिम्मेदारी से काम नहीं कर रहे हैं, मई तक इसकी एक्सपायरी डेट है। फेस 3 ट्रायल की जब रिपोर्ट आ जाएगी, इसका डेटा आ जाएगा तो इसे लगाने में कोई दिक्कत नहीं है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के अधिकारी दबाव क्यों बना रहे हैं?

ये भी पढ़ेंः राजधानी की प्रसिद्ध महिला डॉक्टर को हुई जेल, 14 साल पुराने मामले मे…

स्वास्थ्यमंत्री ने कहा कि जो लोग लगवाना चाहते हैं को-वैक्सीन केंद्र सरकार वहां भेज दे। उनके हिस्से का कोविशील्ड छत्तीसगढ़ भेज दें।