Scandal with maternal uncle in nephew's marriage
Scandal with maternal uncle in nephew’s marriage : मोगा। पंजाब से एक एक बार फिर चोरी का बड़ा मामला सामने आया है। थाना धर्मकोट के अंतर्गत पड़ते गांव रेडवां में अपने भांजे की शादी पर आए एक शख्स ने बड़ा कांड कर दिया है। देसराज निवासी गांव तलवाड़ा (लुधियाना) की कार से शख्स के कीमती सामान चोरी किए जाने के मामले में दो महिलाओं सहित 4 के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस संबंध में पुलिस द्वारा देसराज की शिकायत पर गुरमुख सिंह व गुरदयाल दोनो निवासी गांव रेडवां के अलावा 2 महिलाओं के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया गया है।
इस मामले की जांच कर रहे सहायक थानेदार गुरदेव सिंह ने बताया कि पुलिस को दिए शिकायत पत्र में देसराज ने कहा कि वह 18 मई को गांव रेडवां में अपने भांजे की शादी पर परिवार सहित आया था और उसने अपनी कार गली में खड़ी कर दी।
Scandal with maternal uncle in nephew’s marriage : जब वह कुछ समय बाद वापिस कार के पास आया तो देखा कि कार के शीशे तोड़ कर उसमें से कीमती कपड़े, सोने के गहने और 21 हजार रुपए नकद गायब थे, जो कथित आरोपी चोरी कर ले गया। उन्होंने अपने तौर पर चोरों का सुराग लगाने की कोशिश की तो बाद में पता लगा कि उक्त चोरी कथित आरोपियों ने की है। जांच अधिकारी ने कहा कि कथित आरोपियों को काबू करने के लिए छापेमारी की जा रही है।