भांजे की शादी में आए मामा के साथ हुआ ऐसा कांड, देखकर उड़ गए मेहमानों के भी होश

Scandal with maternal uncle in nephew's marriage अधिकारी ने कहा कि कथित आरोपियों को काबू करने के लिए छापेमारी की जा रही है।

  •  
  • Publish Date - May 23, 2023 / 05:13 PM IST,
    Updated On - May 23, 2023 / 05:13 PM IST

Scandal with maternal uncle in nephew's marriage

Scandal with maternal uncle in nephew’s marriage : मोगा। पंजाब से एक एक बार फिर चोरी का बड़ा मामला सामने आया है। थाना धर्मकोट के अंतर्गत पड़ते गांव रेडवां में अपने भांजे की शादी पर आए एक शख्स ने बड़ा कांड ​कर दिया है। देसराज निवासी गांव तलवाड़ा (लुधियाना) की कार से शख्स के कीमती सामान चोरी किए जाने के मामले में दो महिलाओं सहित 4 के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस संबंध में पुलिस द्वारा देसराज की शिकायत पर गुरमुख सिंह व गुरदयाल दोनो निवासी गांव रेडवां के अलावा 2 महिलाओं के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया गया है।

Read more: Dongargarh News: भीषण गर्मी में ट्रेनों की लेटलतीफी जारी, स्टेशन पर परेशान हो रहे रेल यात्री 

इस मामले की जांच कर रहे सहायक थानेदार गुरदेव सिंह ने बताया कि पुलिस को दिए शिकायत पत्र में देसराज ने कहा कि वह 18 मई को गांव रेडवां में अपने भांजे की शादी पर परिवार सहित आया था और उसने अपनी कार गली में खड़ी कर दी।

Read more: ‘तहजीब सीखो…उल्टी-सीधी बहस की तो यहीं से जेल भेजूंगा’ धीरेंद्र शास्त्री की कथा रद्द कराने की याचिका लेकर पहुंचे वकील को जज ने ताबड़तोड़ हड़काया

Scandal with maternal uncle in nephew’s marriage : जब वह कुछ समय बाद वापिस कार के पास आया तो देखा कि कार के शीशे तोड़ कर उसमें से कीमती कपड़े, सोने के गहने और 21 हजार रुपए नकद गायब थे, जो कथित आरोपी चोरी कर ले गया। उन्होंने अपने तौर पर चोरों का सुराग लगाने की कोशिश की तो बाद में पता लगा कि उक्त चोरी कथित आरोपियों ने की है। जांच अधिकारी ने कहा कि कथित आरोपियों को काबू करने के लिए छापेमारी की जा रही है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें