Akshaya Tritiya 2022: इस बार अक्षय तृतीया तीन मई को पड़ रही है। इस बार खास राजयोग बन रहे हैं। इस राजयोग में खरीदारी करने पर आपके सुख, शांति और समृद्धि में वृद्धि होगी। बता दें किअक्षय तृतीया पर भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है। इस दिन विवाह, गृह प्रवेश, खरीदारी आदि के लिए शुभ मुहूर्त भी रहता है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
Read more : आज इन राशि के जातकों का होगा भाग्योदय, जानें क्या कहते हैं सितारे
3 मई को अक्षय तृतीया पर ग्रहों की स्थिति बहुत खास रहेगी। इस दिन मालव्य राजयोग, हंस राजयोग और शश राजयोग बन रहे हैं। अक्षय तृतीया पर इन राजयोगों का बनना बहुत हितकारी है। इन राजयोग में कोई भी शुभ काम या मांगलिक काम करना बहुत अच्छा फल देगा।
Read more : कर्जमाफी के ऐलान के साथ ही शुरू हुई सियासत, कृषि मंत्री कमल पटेल बोले- एक्सपोज हो चुके हैं कांग्रेस नेता
Akshaya Tritiya 2022: ऐसा माना जाता है कि अक्षय तृतीया के दिन किए गए कामों का क्षय नहीं होता है। इस दिन किए गए कर्म बहुत ज्यादा लाभकारी होते हैं, इसलिए इस दिन पवित्र नदियों में स्नान करने, पूजा-पाठ करने, दान करने, खरीदारी करने का बहुत महत्व है। इस दिन सोना-चांदी, घर-गाड़ी जैसी कीमती चीजें खरीदते हैं ताकि घर में हमेशा सुख-समृद्धि बनी रहे। भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करते हैं।