Vastu tips for ganesh chaturthi
Shri Ganesh: भारत में गणेश चतुर्थी का त्यौहार बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है और जल्दी ही इसकी धूम मचने वाली है। इस बार 19 सितंबर से गणेश चतुर्थी का त्यौहार आरंभ हो रहा है। इस दिन से अगले आने वाले 10 दिनों तक घर में बप्पा की मूर्ति स्थापित करके विधिपूर्वक उनकी पूजा की जाती है।
वहीं ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक आपको बता दें कि वर्ष 2023 में 300 साल बाद गणेश चतुर्थी पर अद्भुत संयोग का निर्माण हो रहा है। इस बार चतुर्थी पर ब्रह्म योग और शुक्ल योग जैसे शुभ योग बन रहे हैं। जिस वजह से ये 3 राशियां ऐसी हैं, जिनकी किस्मत चमकने वाली है।
19 सितंबर को प्रात: काल सूर्योदय से लेकर के दोपहर 12:53 बजे तक कन्या, तुला, वृश्चिक लग्न में भगवान गणेश की स्थापना करने का योग है। इस बीच मध्याह्न 11:36 से 12:24 बजे तक अभिजीत मुहूर्त में मूर्ति की स्थापना बहुत ही शुभ है। इसके बाद दोपहर 13:45 बजे से 15:00 बजे तक भी शुभ मुहूर्त रहेगा।
Shri Ganesh: भगवान गणेश की प्रतिमा को शुभ मुहूर्त में घर लाएं और स्नान कर संकल्प लें की मैं 2, 3, 5, 7, 9 या 10 दिन के लिए भगवान गणेश की स्थापना करूंगा। उन्होंने बताया कि शुक्ल पक्ष की चतुर्थी 19 सितंबर को स्वाति नक्षत्र 13:47 बजे तक है। मंगलवार को स्वाति नक्षत्र होने से केतु योग बनता है, जो कीर्ति योग बनता है। हालांकि चतुर्थी तिथि 18 सितंबर को 12:07 बजे से लगेगी, लेकिन उदयकाल तिथि में 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी मनाई जाएगी।