Buddha Purnima 2025 : बुद्ध पूर्णिमा पर इस दिव्य वंदना से करें भगवान बुद्ध देव को प्रसन्न, मन को मिलेगी शांति व एकाग्रता का मार्ग

Please Lord Buddha with this divine worship on Buddha Purnima, your mind will find peace and concentration

  •  
  • Publish Date - May 12, 2025 / 05:22 PM IST,
    Updated On - May 12, 2025 / 05:22 PM IST

Buddha Purnima 2025

Buddha Purnima 2025 : बुद्ध वंदना, जिसे बुद्ध की वंदना या सम्मान भी कहा जाता है, बौद्ध धर्म में एक महत्वपूर्ण प्रार्थना है। यह प्रार्थना बौद्ध धर्म के सिद्धांतों और आदर्शों को याद दिलाती है और बुद्ध, धम्म (उनकी शिक्षाएं) और संघ (बौद्ध समुदाय) के प्रति समर्पण व्यक्त करती है। यह बौद्धों को उनके सिद्धांतों पर चलने और उनकी शिक्षाओं का पालन करने के लिए प्रेरित करती है।

Buddha Purnima 2025 : आईये हम पढ़ें और सुनें भगवान बुद्ध जी की दिव्या वंदना

बुद्ध वन्दना
नमो तस्स भगवतो अरहतो सम्मा सम्बुद्धस्स ।
नमो तस्स भगवतो अरहतो सम्मा सम्बुद्धस्स ।
नमो तस्स भगवतो अरहतो सम्मा सम्बुद्धस्स ।

Buddha Purnima 2025

त्रिशरण
बुद्धं शरणं गच्छामि ।
धर्मं शरणं गच्छामि ।
संघं शरणं गच्छामि ।

Buddha Purnima 2025

दुतियम्पि बुद्धं सरणं गच्छामि ।
दुतियम्पि धम्म सरणं गच्छामि ।
दुतियम्पि संघ सरणं गच्छामि ।
ततियम्पि बुद्धं सरणं गच्छामि ।
ततियम्पि धम्म सरणं गच्छामि ।
ततियम्पि संघ सरणं गच्छामि ।

Buddha Purnima 2025

पंचशील
1. पाणतिपाता वेरमणी सिक्खापदं समादियामि ।
2. अदिन्नादाना वेरमणी सिक्खापदं समादियामि ।
3. कामेसु मिच्छाचारा वेरमणी सिक्खापदं समादियामि ।
4. मुसावादा वेरमणी सिक्खापदं समादियामि ।
5. सुरा-मेरय-मज्ज-पमादट्ठानावेरमणी सिक्खापदं समादियामि ।
॥ भवतु सर्व मंगलं ॥

साधू साधू साधू॥

———

Read more : यहाँ पढ़ें और सुनें

12 Names of Hanuman ji : मारुतिनंदन के 12 ऐसे शक्तिशाली नाम जिनका जप करने से होगा हर समस्या का निदान, साथ ही मिलेगा दीर्घायु का वरदान

Hanuman Bhajan : हे दुःख भन्जन, मारुती नंदन, सुन लो.. विनती बारम्बार । इस भजन से मन होगा शांत, मारुती नंदन करेंगे नैय्या पार

Ram Tandav Stotram : श्री राम तांडव स्तोत्र है अत्यंत शक्तिशाली, प्रत्येक सोमवार इसे पढ़ने पर हर क्षेत्र में मिलेंगें चमत्कारी लाभ

Aarti Jankinatha : जय जानकीनाथा, जय श्रीरघुनाथा। दोउ कर जोरें बिनवौं, प्रभु! सुनिये बाता॥ यहाँ सुनें प्रभु श्री राम जी की प्रिय आरती

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp