सुशांत केस की तरह ‘साधुओं’ की हत्या मामले में हो सीबीआई जांच: स्वामी अवधेशानंद

सुशांत केस की तरह 'साधुओं' की हत्या मामले में हो सीबीआई जांच: स्वामी अवधेशानंद

  •  
  • Publish Date - August 20, 2020 / 01:51 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:52 PM IST

मुंबई। जूना अखाड़ा के स्वामी अवधेशानंद गिरि ने महाराष्ट्र के पालघर में हुए साधुओं के हत्या के मामले में सीबीआई जांच की मांग की है। गिरी ने समाचार न्यूज एजेंसी एनएनआई से चर्चा करते हुए कहा कि पालघर में ‘साधुओं’ की हत्या पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। न्याय नहीं होने के कारण गुस्सा है। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की तरह ही इस मामले की जांच भी सीबीआई को करनी चाहिए।

Read More News: जीभ लपलपाते टॉयलेट से निकला सांप, शख्स के उड़ गए होश.. वीडियो वायरल

गिरि ने आगे कहा कि धार्मिक संगठन और श्रद्धालु यही चाहते हैं कि पालघर में साधुओं की हत्या के मामले की जांच केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई के हवाले कर देनी चाहिए।’ उल्लेखनीय है कि पालघर के गढ़चिंचले गांव के पास 16 अप्रैल की रात दो साधुओं और उनके ड्राइवर की बच्चा चोरी करने के शक में लाठियों से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी।

Read More News: सफाईकर्मियों के छुट्टी के दिन इंदौरियों ने थाम ली थी झाड़ू, मिनी मुंबई के सिर सजा स्वच्छता का ताज, सर्वेक्षण में लगातार चौंथी बार जीता चैंपियन का खिताब

ये साधु अपने एक परिचित के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए कार से मुंबई से गुजरात जा रहे थे। इस मामले में पुलिस ने 100 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की है। इस मामले पर महाराष्ट्र में कई नेताओं के बयान सामने आए थे। वहीं इस मामले में जूना अखाड़े के स्वामी जूना अखाड़े के स्वामी अवधेशानंद ने सीबीआई जांच की मांग रखा है।

Read More News: छत्तीसगढ़ सबसे साफ राज्य, 25 हजार की जनसंख्या में पाटन सबसे स्वच्छ