घर में क्लेश को खत्म कर देगा ये उपाय, छोटे-बड़े सभी विवाद होंगे खत्म, पंडित प्रदीप मिश्रा ने बताया अचूक उपाय

Jhadge khatm ke upaye By Pradeep Mishra पंडित प्रदीप मिश्रा अपने धार्मिक कथाओं के साथ-साथ घरेलू दिक्कतें के उपाय देने के लिए भी मशहूर है

  •  
  • Publish Date - July 12, 2023 / 05:23 PM IST,
    Updated On - July 12, 2023 / 05:27 PM IST

Jhadge khatm ke upaye By Pradeep Mishra

Jhadge khatm ke upaye By Pradeep Mishra: मध्य प्रदेश के मशहूर कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा इन दिनों सुर्खियों में हैं। पंडित प्रदीप मिश्रा अपने धार्मिक कथाओं के साथ-साथ घरेलू दिक्कतें के उपाय देने के लिए भी मशहूर है। उनके कई भक्त कुबेरेश्वर धाम में अपने दिक्कतों का निवारण पाने के लिए आते है। हाल ही में प्रदीप मिश्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें पंडित मिश्रा ने घर में मचे क्लेश और छोटे-बड़े विवाद खत्म कनरे के लिए उपाए बताया है।

Jhadge khatm ke upaye By Pradeep Mishra: वायरल वीडियो में पंडित मिश्रा बताते है कि जिसके घर में क्लेश होता हो, अशांति रहती हो या छोटी-छोटी बातों पर विवाद चालू हो जाता हो। चाहे फिर वो पति-पत्नी में हो, परिवार में या फइर सास बहू के बीच तो उसे आप खत्म करने के लिए 7 बेलपत्र के नीचे की डंडी का भाग ले लीजिए फिर उसे कच्चे सूत (धागा) को माता पार्वती और भोलेनाथ का स्मरण करके नंदी के सीधे हाथ पर नंदी का जो पैर उपर रहता है उस भाग में बैठकर सातों बेलपत्र को अपना नाम और गोत्र स्मरण करके बांध लेना है। फिर सातों बेलपत्र के अगले भाग में लाल चंदन लगाना है। प्रदोष के दिन शंकर जी को समर्पित करने से जिस भी गोत्र का नाम लेकर आपना कच्चा सूत बांधा है उसके घर में कभी क्लेश नहीं हो सकता। उस घर में शांति आ जाती है। ध्यान रखना ये बेलपत्र को कच्चे धागे से ही लपेटे पक्के से नहीं।

Jhadge khatm ke upaye By Pradeep Mishra: आगे पंडित मिश्रा कहते है कि अगर किसी पति-पत्नी के बीच तलाक की नौबत अगर आ जाती है तो नंदी के ठीक पीछे बैठकर परिवार के एक व्यक्ति के साथ जिसका तलाक न कराना हो लड़का या लड़की को सोमवार के जिस दिन अष्टमी पड़े उस दिन हाथ में बेलपत्र लेकर हाथ जोड़ना है फिर हाथ पर 7 बार कच्चा सूत लपेटना है। फिर सूत निकालना है बेलपत्री के साथ। इस बेलपत्र को अपने साथ रखना इसके बाद हाथ से निकला हुआ सूत को पार्वती जी के हस्तकमल में डाल देना है और मां से प्रार्थना करना है। इसके बाद उसी बेलपत्र को शंकर भगवान के कटी भाग में चढ़ा देना है। ज्यादा से ज्यादा तीन से चार महीने में वापस प्रेम बढ़ जाता है दोनों फिर से एक हो जाते है। तलाक की बात तक समाप्त हो जाती है।

ये भी पढ़ें- प्रदेश में मानसून मेहरबान, 4 दिन लगातार होगी बारिश, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें आपके शहर का हाल

ये भी पढ़ें- ‘ये जवानी है दीवानी’ की इस फेम एक्टर का जन्मदिन आज, 8 भाषाओं में महारथ हासिल, जन्मदिन से एक हफ्ते पहले दी Good News

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें