Yogini Ekadashi 2023: इस दिन रखा जाएगा योगिनी एकादशी का व्रत, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

Lord Vishnu grace remains in Yogini Ekadashi vrat योगिनी एकादशी का व्रत आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी ​तिथि को रखा जाता है।

  •  
  • Publish Date - June 5, 2023 / 07:53 PM IST,
    Updated On - June 5, 2023 / 07:53 PM IST

Lord Vishnu grace remains in Yogini Ekadashi vrat : योगिनी एकादशी का व्रत आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी ​तिथि को रखा जाता है। यह व्रत तीनों लोक में अपने पुण्य प्रभाव के लिए जाना जाता है। पुराणों योगिनी एकादशी का व्रत रखकर भगवान विष्णु की पूजा करने वाले व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति होती है। इस दिन रखा जाएगा।

Read more: इन राशिवालों की चमकने वाली है किस्मत, होगा धन-संपत्ति का लाभ, मिलेगी नौकरी में तरक्की 

योगिनी एकदाशी’ का व्रत, जानें पूजा- विधि और शुभ मुहूर्त इस साल योगिनी एकादशी का व्रत 14 जून 2023, बुधवार के दिन रखा जाएगा। ये व्रत हर साल जून-जुलाई के दिन रखाता है। इस दिन विधि- विधान से भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना की जाती है।

मुहूर्त और तिथि

योगिनी एकादशी डेट- 14 जून, 2023
एकादशी तिथि प्रारम्भ – जून 13, 2023 को 09:28 am बजे
एकादशी तिथि समाप्त – जून 14, 2023 को 08:48 am बजे

Read more: दस्तक देने को तैयार iQOO का जबरदस्त 5G स्मार्टफोन, 144Hz डिस्प्ले के साथ मिलेगा और भी बहुत कुछ… 

योगिनी एकादशी का महत्व

Lord Vishnu grace remains in Yogini Ekadashi vrat : योगिनी एकादशी का व्रत बेहद फलदायी माना जाता है। इस व्रत को करने से जीवन में समृद्धि और आनन्द की प्राप्ति होती है। यह व्रत तीनों लोकों में प्रसिद्ध है। मान्यता है कि योगिनी एकादशी का व्रत करने से 88 हज़ार ब्राह्मणों को भोजन कराने के बराबर पुण्य मिलता हैं। इस व्रत को करने से व्यक्ति पृथ्वी पर समस्त भोग प्राप्त करता है और परलोक में उसे मुक्ति मिलती है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें