पलटने वाली है इन राशि वालों की किस्मत, बनने जा रहा ये खास राजयोग, होगा लाभ ही लाभ

Akhand samrajya yog 2023 अप्रैल में बनेगा ये खास राजयोग, इन राशियों पर बरसेगी कृपा, सफलता-प्रमोशन और नौकरी के योग

  •  
  • Publish Date - April 21, 2023 / 07:01 PM IST,
    Updated On - April 21, 2023 / 07:01 PM IST

Akhand samrajya yog 2023

Akhand samrajya yog 2023: वैदिक ज्योतिष मुताबिक हर ग्रह एक निश्चित समय अंतराल पर राशि परिवर्तन करते हैं। ग्रहों का एक राशि से दूसरी राशि में जाना ग्रह गोचर कहलाता है, इससे कई राजयोग का भी निर्माण होता है, जिसका प्रभाव राशियों पर शुभ और अशुभ दोनों होता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, 17 जनवरी 2023 को शनि ने स्वयं की राशि कुंभ राशि में प्रवेश किया है। वही 22 अप्रैल 2023 को बृहस्पति यानी गुरु ग्रह मीन से निकलकर मेष में गोचर करेंगे। शनि और गुरु के गोचर से अखंड साम्राज्‍य योग बन रहा है, जो की 3 राशि वालों के बहुत ही शुभ माना जा रहा है।खास बात ये है कि इस दिन अक्षय तृतीया का शुभ संयोग भी बना हुआ है।

कब बनता है अखंड साम्राज्य योग

– यह एक दुर्लभतम योग है, जो कई स्थितियों में बनता है, जैसे जब कुंडली के दूसरे, दसवें और ग्यारहवें भाव के स्वामी एक साथ केंद्र में स्थित हो।वही चंद्रमा की स्थिति को ध्यान में रखकर भी बनता है।

– Akhand samrajya yog 2023: यदि दूसरे, नौवें और ग्यारहवें भाव में गुरु ग्रह बलवान चंद्र के साथ विराजमान हो तो यह योग बनता है।

– जब बृहस्पति दूसरे, पांचवें या ग्यारहवें भाव का स्वामी होता है। यह योग केवल उन जन्म कुंडलियों में बनता है जो स्थिर लग्न वाली हो।

– स्थिर लग्न वृषभ, सिंह, वृश्चिक और कुंभ होते हैं। कुंडली में गुरु ग्रह वृषभ लग्न के लिए एकादश भाव, सिंह लग्न के लिए पंचम भाव, वृश्चिक लग्न के लिए दूसरा और पंचम भाव और कुंभ लग्न के लिए दूसरा और ग्यारहवें भाव का कारक माना गया है।

जानिए राशियों पर प्रभाव

मिथुन राशि

Akhand samrajya yog 2023: अखण्ड साम्राज्य राजयोग जातकों के लिए लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। भाग्य का सहयोग,करियर में उन्नति और आय वृद्धि के योग बनेंगे। 1 साल तक आपकी इनकम में बढ़ोतरी हो सकती है। आय के नए- नए माध्यम बनेंगे। शेयर बाजार, सट्टा और लॉटरी में धन निवेश के लिए अनुकूल समय है। वहीं अगर आप विदेश जाना चाहते हैं तो इस अवधि में आपकी इच्छा पूरी हो सकती है।गुरु के गोचर से किस्मत के द्वार खुलेंगे। नौकरीपेशा हैं तो पदोन्नति और इंक्रीमेंट के योग बनेंगे और व्यापारी हैं तो तगड़ा मुनाफा होगा।

सिंह राशि

Akhand samrajya yog 2023: जातकों के लिए अखण्ड साम्राज्य राजयोग अनुकूल सिद्ध हो सकता है। गुरु ग्रह आपकी राशि से भाग्य स्थान में भ्रमण करेंगे। परिवार का सहयोग, बच्चों की उन्नति होगी। साल 2024 तक आपको पुत्र और पौत्र की प्राप्ति हो सकती है। काम- कारोबार के सिलसिले से यात्रा पर भी जा सकते हैं। इस दौरान आप जमीन या वाहन भी खरीद सकते हैं और धर्म कर्म के कार्यों में भी आपका मन लगेगा।

मेष राशि

Akhand samrajya yog 2023: राजयोग इस राशि के जातकों के लिए काफी खास होने वाला है। नई नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को सफलता हासिल होगी। बिजनेस में भी अपार सफलता मिलेगी। इस राजयोग के कारण आय के नए स्त्रोत खुलेंगे।आपके धन में जबरदस्त बढ़ोतरी होगी। नौकरी में पदोन्नति और व्यापार में उन्नति के योग बन रहे हैं।

मकर राशि

Akhand samrajya yog 2023: अखण्ड साम्राज्य राजयोग मकर राशि के जातकों को लाभप्रद साबित हो सकता है। इस अवधि में आप वाहन और प्रापर्टी खरीद सकते हैं।नौकरीपेशा जातकों के लिए प्रमोशन होने के योग बन रहे हैं और अधिकारियों व सहकर्मियों के साथ आपके संबंध अच्छे रहेंगे।मान सम्मान बढ़ेगा। लंबी यात्रा के योग बनेंगे। सभी क्षेत्र में उन्नति होगी।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है, IBC24 किसी भी तरह की मान्यता-जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल लाने से पहले अपने ज्योतिषाचार्य या पंडित से संपर्क करें)

ये भी पढ़ें- चाहे कोई भी मुराद हो…दो घंटे में हो जाएगी पूरी, बस कर लें प्रदीप मिश्रा के बताए ये उपाय

ये भी पढ़ें- प्यार का चढ़ा परवान, शादी के लिए किया धर्मांतरण, अखलीम अंसारी बना हर्ष आर्य

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें