Mahaveer Jayanti Wishes : महावीर जयंती पर ये सुन्दर, सकारात्मक एवं प्रेरणादायक विशेस भेजें अपने प्रियजनों को और दें महावीर जयंती की शुभकामनाएं

On Mahavir Jayanti, send these beautiful, positive and inspirational wishes to your loved ones and wish them a Happy Mahavir Jayanti

Mahaveer Jayanti Wishes : महावीर जयंती पर ये सुन्दर, सकारात्मक एवं प्रेरणादायक विशेस भेजें अपने प्रियजनों को और दें महावीर जयंती की शुभकामनाएं

Mahaveer Jayanti Wishes 2025

Modified Date: April 5, 2025 / 04:29 pm IST
Published Date: April 5, 2025 4:29 pm IST

Mahaveer Jayanti Wishes : महावीर जयंती जैन धर्म के सबसे पवित्र और महत्वपूर्ण पर्वों में से एक है। यह पर्व जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी की जयंती के रूप में मनाया जाता है। भगवान महावीर जैन धर्म के 24वें और अंतिम तीर्थंकर थे, जिनका जन्म 599 ईसा पूर्व में बिहार के वैशाली में हुआ था। उनका बचपन का नाम वर्धमान था, और उन्होंने 30 वर्ष की आयु में सांसारिक जीवन त्याग कर तपस्या की, जिससे उन्हें ‘जिन’ (विजेता) की उपाधि मिली।
इस वर्ष 2025 में महावीर जयंती 10 अप्रैल को मनाई जाएगी। इस दिन श्रद्धालु भगवान महावीर के जीवन, उपदेशों और अहिंसा, सत्य, ब्रह्मचर्य, अपरिग्रह जैसे सिद्धांतों को याद करते हैं और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लेते हैं।

भगवान महावीर ने अपने प्रवचनों में धर्म, सत्य, अहिंसा, ब्रह्मचर्य और अपरिग्रह, क्षमा पर सबसे अधिक जोर दिया। त्याग और संयम, प्रेम और करुणा, शील और सदाचार ही उनके प्रवचनों का सार था। उन्होंने हमें सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। उनके उपदेश आज भी जीवन को शांत, संयमित और सफल बनाने का रास्ता दिखाते हैं।

Mahaveer Jayanti Wishes : तो आईये यहाँ प्रस्तुत है आपके लिए हैं महावीर जयंती विशेष शुभकामना संदेश

 ⁠

महावीर जयंती पर ये सुन्दर, सकारात्मक एवं प्रेरणादायक विशेस अपने प्रियजनों को भेजकर, दें महावीर जयंती की शुभकामनाएं

“भगवान महावीर के सिद्धांतों पर चलें,
अंदर की शांति और सच्चाई से मिलें।
Mahavir Jayanti Mubarak Ho!”

“चलो अहिंसा का दीप जलाएं,
महावीर स्वामी की शिक्षाओं को अपनाएं।
महावीर जयंती की हार्दिक बधाई!”

“दया, करुणा और संयम की राह पर चलो,
जीवन को सफल और सुखी बना लो।
महावीर जयंती की मंगलकामनाएं।”

Mahaveer Jayanti Wishes

“सत्य और प्रेम का हो मार्गदर्शन,
हर जीवन में हो शांति और अनुशासन।
Mahavir Jayanti Mubarak Ho!”

“जो सत्य और त्याग के पथ पर चले,
महावीर वही जो सबका दुःख हर ले।
Happy Mahavir Jayanti 2025 !”

“अहिंसा परमो धर्मः,
यही मंत्र अपनाओ हर कदम।
भगवान महावीर जयंती पर हार्दिक शुभकामनाएं !”

“महावीर के विचारों को अपनाएं,
जीवन को सुंदर और शांत बनाएं।
महावीर जयंती की शुभकामनाएं!”

Mahaveer Jayanti Wishes

“सत्य, अहिंसा और करुणा की प्रेरणा,
भगवान महावीर का यही है मंत्र अद्वितीय।
महावीर जयंती की मंगलकामनाएं।”

“बिना हिंसा के भी जीत होती है,
ये भगवान महावीर ने दुनिया को सिखाया है।
भगवान महावीर जयंती पर हार्दिक शुभकामनाएं !”

“ना हो क्रोध, ना हो छल,
बस हो शांति और सबका कल्याण।
महावीर जयंती मुबारक हो!”

Mahaveer Jayanti Wishes

“महावीर स्वामी की शिक्षाएं हैं अमूल्य धरोहर,
चलो उनके पदचिन्हों पर चलकर जीवन बनाएं बेहतर।”
भगवान महावीर जयंती पर हार्दिक शुभकामनाएं !”

“त्याग और तपस्या की प्रतिमूर्ति,
भगवान महावीर को शत्-शत् नमन।”
भगवान महावीर जयंती पर हार्दिक शुभकामनाएं !”

———-

Read more : यहाँ पढ़ें और सुनें 

Jain Chaubisi Stotra : घनघोर तिमिर चहुंओर या हो फिर मचा हाहाकार, कर्मों का फल दुखदायी या फिर ग्रहों का अत्याचार…

Jain Navkar Mantra : ‘इस महामंत्र के जाप का फल कभी नहीं जाता निष्फल’.. नवकार मंत्र को सुनने मात्र से ही हो जाएगी आत्मा तृप्त

Jain Parshwanath Chalisa : बेहद्द शक्तिशाली है पार्श्वनाथ चालीसा का पाठ, बढ़ जाएगी स्मरणशक्ति, धन एवं खुशियों की होगी बौछार

Mahaveer swami ki Aarti : भगवान महावीर की कृपा पाने के लिए पढ़ें 3 मनमोहक आरतियां…

Shri Ram Chalisa : प्रभु श्री राम ‘नैय्या के खिव्वैया बन करते हैं बेडा पार’, रोज़ाना आवश्य पढ़ें श्री राम चालीसा एवं श्री राम रक्षा स्तोत्र

Shri Ram Raksha Stotra : यहाँ पढें श्री राम के मंत्र, आरती, चालीसा, स्तुति, स्तोत्र और राम रक्षा स्तोत्र-कवच के शुभ पाठ एक जगह एक साथ

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

Swati Shah, Since 2023, I have been working as an Executive Assistant at IBC24, No.1 News Channel in Madhya Pradesh & Chhattisgarh. I completed my B.Com in 2008 from Pandit Ravishankar Shukla University, Raipur (C.G). While working as an Executive Assistant, I enjoy posting videos in the digital department.