आज बन रहा है मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने का विशेष संयोग, बरसेगी धन की देवी की कृपा, जानें पूजा विधि

आज बन रहा है मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने का विशेष संयोग : Mata Lakshmi Worship in Pushya Nakshatra to Money Rain

  •  
  • Publish Date - July 1, 2022 / 05:24 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 04:15 AM IST

Mata Lakshmi Worship in Pushya Nakshatra हिंदू धर्म में माता लक्ष्मी को धन की देवी कहा जाता है। कहा जाता है कि जिस घर में माता लक्ष्मी का वास होता है वहां कभी भी धन-धान्य की कमी नहीं होती है। जीवन में हमेशा सुख-शांति बनी रहती है। अगर आप भी लक्ष्मी का आशीर्वाद बनाए रखना चाहते हैं, तो 1 जुलाई यानी आज का दिन इसके लिए बेहद खास है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

Read more : हर जिले में बनेंगे मोदी नगर, सीएम के नाम पर भी होगा ‘टाउनशिप’, इस राज्य के राजस्व मंत्री ने किया ऐलान 

Mata Lakshmi Worship in Pushya Nakshatra दरअसल, शुक्रवार, 1 जुलाई को कई विशेष संयोग बन रहे हैं । इन शुभ योगों में लक्ष्मी जी की पूजा करना बेहद लाभकारी होता है। आज आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीय तिथि पड़ रही है। इस दिन पुष्य नक्षत्र बन रहा है। ज्योतिषीयों का कहना है कि इस नक्षत्र में लक्ष्मी जी की पूजा का विशेष फलदायी साबित होती है। साथ ही, शुक्रवार का दिन भी मां लक्ष्मी को समर्पित है। इस दिन पूरा दिन कभी भी मां लक्ष्मी की पूजा-उपासना की जा सकती है।

Read more : 18 जुलाई को शुरू होगा संसद का मानसून सत्र, 12 अगस्त को होगा समापन, इन मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष 

ऐसे करें मां लक्ष्मी की पूजा

– सुबह और शाम मां लक्ष्मी की पूजा करें।

– इस दिन मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए घर के मुख्य द्वार पर घी का दीपक जलाएं।

– किसी निर्धन कन्या के विवाह में सहयोग करें।

– शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी का आशीर्वाद पाने के लिए महिलाओं को सुहाग की वस्तुएं दें।

– इस दिन सफेद वस्त्र और सफेद चीजों का दान विशेष फलदायी रहता है।

– मां लक्ष्मी के मंत्रों का जाप करें।

– ॐ ह्रीं श्रीं लक्ष्मीभ्यो नम

– ॐ श्री महालक्ष्म्यै च विद्महे विष्णु पत्न्यै च धीमहि तन्नो लक्ष्मी प्रचोदयात् ॐ

-ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं महालक्ष्म्ये नम: