16 फरवरी विजया एकादशी पर इन राशियों का होगा भाग्योदय, जातक करें इस मंत्र का जाप

These 4 zodiac signs that are most likely to get rich in Vijaya Ekadashi :विजया एकादशी पर इन राशियों को धन लाभ के साथ भाग्योदय होने वाला है।

  •  
  • Publish Date - February 6, 2023 / 07:17 PM IST,
    Updated On - February 6, 2023 / 07:17 PM IST

These 4 zodiac signs that are most likely to get rich in Vijaya Ekadashi : नई दिल्ली। ज्योतिष के अनुसार कुल 12 राशियों को बताया गया है। राशिफल के माध्यम से विभिन्न काल-खण्डों के बारे में भविष्यवाणी की जाती है। वहीं रोजाना ​राशिफल घटनाओं को लेकर भविष्यकथन करता है। वहीं 16 फरवरी 2023 विजया एकादशी के दिन इन राशियों को धन लाभ के साथ भाग्योदय होने वाला है। जातक ओम भगवते वासुदेवाय नम: का जाप करें।

read more : पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, एक साथ कई थाना प्रभारियों का तबादला, इन पुलिसकर्मियों को भी किया गया इधर से उधर 

 

 

वृषभ राशि

आप अपने हंसमुख और मजाकिया स्वभाव से सभी का दिल जीत लेंगे। पुराने दिए गए कर्जे का पैसा वापिस मिलेगा। किसी नए प्रोजेक्ट में भी पैसा इन्वेस्ट करने के योग बन रहे हैं। आपकी शख्सियत पर रुमानियत छाई रहेगी, जिसकी वजह से आप फ्लर्ट भी कर सकते हैं। घर का ही कोई सदस्य आपके हसीन पलों को खराब कर सकता है।

सिंह राशि

पैसा बचाने का हुनर सीख लेंगे तो आगे काम आएगा। कोई बड़ा फैमिली इवेंट हो सकता है जिसमें रिश्तेदारों से मिलना होगा। व्यापारियों को नए ग्राहक मिल सकते हैं। दिन भर की भागदौड़ के चलते थकान रहेगी। हालांकि दिन के आखिर में आप खुशी अनुभव करेंगे। स्वास्थ्य भी उत्तम रहेगा।

वृश्चिक राशि

अपने पैसे पर नजर बनाए रखें, आपका पैसा कहां खर्च हो रहा है, इसे देखते रहें। अन्यथा आपके जीवन में दिक्कतें आ सकती हैं। किसी वजह से ऑफिस से छुट्टी लेनी पड़ सकती है। दिन कैसा भी बीते, शाम किसी शानदार रेस्तरां में अपने प्रिय के साथ बीतेगी। अच्छा खाना मिलेगा, सुकून और राहत का अनुभव करेंगे।

कुंभ राशि

कोई ऐसी खुशखबरी मिल सकती है जो न केवल आपको वरन परिवार को भी उल्लासित कर देगी। परिवार को सरप्राइज दे सकते हैं। ऑफिस में कलीग्स का सहयोग मिलेगा। प्रोफेशनल लाइफ में भी कोई बड़ा अचीवमेंट हासिल कर सकते हैं। किसी के साथ से आगे बढ़ने के अवसर मिलेंगे।

 

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें