06 May 2025 Horoscope/Image credit: ndtv IBC24
06 May 2025 Horoscope: हिंदू धर्म में हर दिन, तिथि, तीज-त्योहारों का खास महत्व होता है। कल मंगलवार का दिन है। इस दिन संकटमोचन हनुमान की उपासना की जाती है। वहीं, कल 06 मई 2025 को मघा नक्षत्र में आदित्य योग का शुभ संयोग बन रहा है। ऐसे में कल हनुमानजी के आशीर्वाद से मेष, सिंह और तुला सहित 5 राशि के जातकों को करियर में बड़ी सफलता मिलने की संभावना है।
मेष राशि वालों के लिए मंगलवार का दिन शुभ साबित होगा। राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में चुनौतियां मिल सकती हैं। नौकरीपेशा लोगों को मेहनत का पूरा फल प्राप्त होगा। कल आपको कोई महत्वपूर्ण काम पूरा हो सकता है।
सिंह राशि वाले जातकों के लिए मंगलवार का दिन लाभदायक रहेगा। कार्यक्षेत्र में नए अवसरों के संकेत मिल रहे हैं। धन से जुड़े मामलों में लाभ होगा। काम के सिलसिले में यात्रा करनी पड़ सकती है। कोई नया व्यवसाय शुरू करने की सोच सकते हैं।
तुला राशि वालों के लिए मंगलवार का दिन आर्थिक रूप से सकारात्मक रहेगा। आय के नए स्रोत बनते दिख रहे हैं। नौकरी कर रहे जातकों को कोई बड़ी सफलता हाथ लगेगी। मान-सम्मान में वृद्धि होगी, जिससे मन प्रसन्न होगा।
धनु राशि के लोगों के लिए मंगलवार का दिन लाभदायक होगा। काम ज्यादा होने से थकावट महसूस होगी। किसी पुराने निवेश से तगड़ा लाभ मिलने वाला है। शेयर बाजार में सोच-समझकर निवेश करें। कार्यस्थल पर अधिकारी आपकी वाणी से नाराज हो सकते हैं।
मीन राशि वालों के लिए कल का दिन शुभ रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपकी लोकप्रियता बढ़ेगी, जिससे मन प्रसन्न होगा। विदेश से संबंधित व्यापार करने वालों को अचानक धन लाभ हो सकता है। नौकरी कर रहे जातकों को कोई बड़ी सफलता हाथ लगेगी।