प्रयागराज माघ मेला क्षेत्र में सेवा कार्य का संचालन कर रही ‘युवा चेतना’, संतों एवं श्रद्धालुओं को मिल रही राहत

माघ मेला क्षेत्र में युवा चेतना के द्वारा सेवा कार्य का संचालन संतों एवं श्रद्धालुओं के लिये किया जा रहा है। इस दौरान च्यवनप्राश, ऊनी वस्त्र, अन्न वितरण एवं भंडारा का आयोजन 'युवा चेतना' के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह के द्वारा अखिल भारतीय धर्म संघ के शिविर में किया गया ।

  •  
  • Publish Date - January 17, 2023 / 05:26 PM IST,
    Updated On - January 17, 2023 / 05:26 PM IST

'Yuva Chetna' conducting service work in Prayagraj Magh Mela area

‘Yuva Chetna’ conducting service work in Prayagraj Magh Mela area

प्रयागराज। माघ मेला क्षेत्र में युवा चेतना के द्वारा सेवा कार्य का संचालन संतों एवं श्रद्धालुओं के लिये किया जा रहा है। इस दौरान च्यवनप्राश, ऊनी वस्त्र, अन्न वितरण एवं भंडारा का आयोजन ‘युवा चेतना’ के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह के द्वारा अखिल भारतीय धर्म संघ के शिविर में किया गया ।

युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह ने बताया कि कि मानव जीवन का लक्ष्य सेवा होना चाहिये। श्री सिंह ने कहा की त्रिवेणी संगम के किनारे पूरी दुनिया से सनातन धर्म में विश्वास रखने वाले लोगों का आगमन होता है। हम जितना सेवा कर सकते हैं उतना करना चाहिये। श्री सिंह ने कहा की संत सेवा से बड़ा कोई सेवा नहीं होता है। युवा चेतना के द्वारा संतों और श्रद्धालुओं के बीच में च्वनप्राश, कंबल, ऊनी वस्त्र, अन्न का वितरण किया जा रहा है। इस तरह लाखों लोगों तक युवा चेतना प्रयागराज माघ मेला क्षेत्र में सेवा पहुँचाने का प्रयास करेगी।

read more: ‘गंगा विलास क्रूज’ पर जयराम रमेश की आपत्ति.. पूछा ‘देश का कौन गरीब देगा एक रात सफर के 50 लाख रुपए’?

श्री सिंह ने कहा की सेवा का भाव प्रतिदिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशैली को देखकर बढ़ जाता है। श्री सिंह ने कहा कि 2024 में देश की जनता पुनः नरेंद्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनाएगी। श्री सिंह ने कहा की युवा चेतना का लक्ष्य सिर्फ सेवा है। श्री सिंह ने कहा की परिवारवादी लोगों ने देश की जनता का नुकसान किया है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्वगुरू बनने की ओर बढ़ रहा है।

read more: The World Economic Forum 2023: वर्ल्ड इकॉनमिक फोरम की वार्षिक बैठक शुरू, सर्वे रिपोर्ट में जताई गई वैश्विक मंदी की आशंका…

इस अवसर पर संदीप ब्रह्मचारी आपा, दीपक पांडेय, अजय पांडेय, रामचंद्र, प्रमोद सिंह, जितेंद्र यादव, राजेश मौर्य आदि उपस्थित रहे।