Kolkata Rape And Murder Case
नई दिल्ली : Kolkata Rape And Murder Case: पश्चिम बंगाल के आरजी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में डॉक्टर के रेप और मर्डर से शुरु हुआ बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा। अस्पताल की सुरक्षा पहले से सवालों के घेरे में थी। इसी बीच 14 अगस्त की रात अस्पताल में असामाजिक तत्वों के घुसकर तोड़फोड ने इसे बड़े विवाद का रूप दे दिया है।देशभर में जूनियर डॉक्टर्स ने आज भी प्रदर्शन जारी रखा। दूसरी ओर इस पर सियासी पारा भी गरमाया हुआ है। बीजेपी ने बंगाल में ममता सरकार के खिलाफ बंद का आव्हान किया तो ममता बनर्जी भी जवाब में सड़क पर उतर आई।
Kolkata Rape And Murder Case: कोलकता में महिला डॉक्टर के रेप और मर्डर का मामला मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है। आरजी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बुधवार रात उपद्रवियों के घुसने और तोड़फोड़ ने इस मामले को और तूल दे दिया है। शुक्रवार को कोलकाता हाईकोर्ट में इस पर सुनवाई हुई।कोर्ट ने इसे सुरक्षा में गंभीर चूक मानते हुए राज्य सरकार को कड़ी फटकार लगाई। कोर्ट ने तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा, राज्य की मशीनरी पूरी तरह फेल हो चुकी है। कोर्ट ये तक कहने से नहीं चूका कि बेहतर होगा की अस्पतालों को बंद कर दिया जाए और मरीजों को दूसरे राज्य में शिफ्ट कर दिया जाए। हाईकोर्ट ने इस मामले की भी जांच CBI को सौप दी है। वहीं अदालत ने पुलिस और अस्पताल प्रशासन को इस घटना के संबंध में हलफनामे दायर करने के निर्देश दिए। कोर्ट इस मामले की अगली सुनवाई 21 अगस्त को करेगा।
आरजी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में तोड़फोड़ की ये घटना बुधवार रात तब हुई। जब महिला डॉक्टर को न्याय दिलाने के लिए प्रदर्शन हो रहे थे। शुक्रवार को भी देशभर में विरोध प्रदर्शन की तस्वीरें देखने को मिली। जिससे कोई भी छोटा बड़ा शहर अछूता नहीं रहा। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, उधमपुर, तिरुवनंतपुरम, भोपाल, जबलपुर, बैतूल में मेडिकल छात्रा को इंसाफ दिलाने की मांग को लेकर प्रदर्शन हुए। वहीं इससे इलाज के लिए पहुंचे मरीजों और उनके परिजनों को निराश लौटना पड़ा।
Kolkata Rape And Murder Case: एक तरफ डॉक्टर्स सुरक्षा और न्याय की मांग कर रहे हैं तो दूसरी और बंगाल में सियासत भी इस पर खूब हो रही है। बीजेपी ने शुक्रवार को जहां कोलकाता बंद का आव्हान किया और पूरे बंगाल में विरोध और धरना-प्रदर्शन मे हिस्सा लिया तो वहीं बंगाल की सीएम ममता बनर्जी भी सड़क पर उतर आई।ममता ने आरोपी को फांसी की सजा की मांग का समर्थन करते हुए TMC कार्यकर्ताओं के साथ पैदल मार्च निकाला। राजधानी कोलकाता में बंद के दौरान तनावपूर्ण हालात भी देखने को मिले। पुलिस ने कई स्थानों से धरना और विरोध प्रदर्शन में शामिल बीजेपी कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। कोलकाता में जहां इस मामले पर रण छिड़ा रहा तो वहीं बीजेपी ने ममता पर जमकर जुबानी तीर भी छोड़े।
डॉक्टर्स की सुरक्षा पर गहराते गंभीर सवालों के बीच केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया। सरकरी अस्पतालों में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर्स और स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ हिंसा की FIR 6 घंटे के भीतर दर्ज कराने के निर्देश दिए। जिसकी जिम्मेदारी अस्पताल के प्रमुख पर डाली। यू तो अस्पताल परिसर में डॉक्टर्स और स्वास्थ्य कर्मियों पर हमले की घटनाएं आए दिन सामने आ जाती है। लेकिन डॉक्टर्स के साथ अस्पताल में दुष्कर्म और हत्या जैसा संगीन जुर्म शायद पहली बार सामने आया है। जिसके चलते केंद्र और राज्य सरकार इस मामले पर गंभीर दिखने के लिए लगातार कदम उठा रही है।