PM Kisan Yojana 20th Installmen/Image Credit: IBC24 File
PM Kisan Yojana 20th Installment: अगर आप भी एक किसान हैं और आपके खाते में केंद्र सरकार द्वारा आर्थिक मदद के लिए दी जा रही पीएम किसान सम्मान निधि योजना की राशि आती है तो ये खबर आपके लिए बड़े काम आ सकती है। बता दें कि, जल्द ही 20वीं किस्त की राशि किसानों के खाते में ट्रांसफर होने वाली है। इस पल का सभी लाभार्थियों को इंताजर है, लेकिन क्या आपके पता है कि अगर आपने आधार e-KYC नहीं करवाई है तो आप इस योजना से वंचित हो सकते हैं।
कब आएगी पीएम-किसान की 20वीं किस्त?
दरअसल, किसानों को आर्थिक रूप से मदद देने के लिए केंद्र सरकार द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के तहत सरकार हर साल किसानों को 6000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है। किसानों को साल में तीन बार यानी हर 4 माह में 2000 रुपये की किस्त मिलती है। अभी तक इस योजना की 19 किस्तें भेजी जा चुकी हैं। वहीं, अब 20वीं किस्त का इंतजार है। माना जा रहा है कि, 20वीं किस्त जून महीने के आखिरी सप्ताह या फिर जुलाई महीने के शुरुआत में जारी की जा सकती है।
मोबाइल से कैसे करें e-KYC?
Read More: Personal Loan: पर्सनल लोन नहीं चुकाया तो क्या होगा? बैंक उठा सकता है ये बड़े कदम!
आधार e-KYC क्यों जरूरी?
दरअसल, सरकार चाहती है कि पीएम किसान योजना का लाभ पात्र किसानों को ही मिले। ऐसे में सरकार ने फर्जीवाड़ा रोकने के लिए आधार ई-केवाईसी अनिवार्य कर दिया है। ऐसे में अगर आपने ई-केवाईसी अपडेट नहीं करवाया है तो लाभार्थियों की लिस्ट से आपका नाम कट सकता है, और तो और आपकी 20वीं किस्त का पैसा भी खाते में नहीं आएगा।