EPFO ने शुरू किया ब्याज ट्रांसफर, इस तरीके से फटाफट चेक करें अपना अकाउंट

EPFO starts interest transfer: 7 करोड़ सब्सक्राइबर्स के अकाउंट में जल्द ब्याज का पैसा जमा हो जाएगा। EPFO ने मार्च में 8.1% इंटरेस्ट रेट देने की घोषणा की थी।

  •  
  • Publish Date - December 19, 2022 / 08:41 AM IST,
    Updated On - December 17, 2022 / 07:53 PM IST

EPFO starts interest transfer: नई दिल्ली। इम्प्लॉई प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन (EPFO) ने फाइनेंसियल ईयर-2021-22 के लिए इंटरेस्ट(ब्याज) जमा करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। EPFO ने पिछले दिनों एक ट्वीट कर बताया था कि इससे जुड़े 7 करोड़ सब्सक्राइबर्स के अकाउंट में जल्द ब्याज का पैसा जमा हो जाएगा। EPFO ने मार्च में 8.1% इंटरेस्ट रेट देने की घोषणा की थी।

इस तरह चेक कर सकते हैं अकाउंट

सबसे पहले आपको EPFO की ऑफिशियल वेबसाइट epfindia.gov.in में जाना है।
यहां आपको सर्विस टैब दिखेगा।
For Employees सर्च करके उसे सिलेक्ट कीजिए।
एक नया पेज दिखेगा।
इस पर Member Passbook पर क्लिक कीजिए।
UAN और पासवर्ड डालने से पासबुक ओपन होगी।
आपको एम्प्लायर कंट्रीब्यूशन, इंडिविजुअल कंट्रीब्यूशन और इंटरेस्ट नजर आएगा।

मोबाइल SMS के जरिये इस तरह चेक करें PF बैलेंस

EPFO starts interest transfer: आपके जो मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड कराया है, उससे EPFOHO UAN ENG लिखकर 7738299899 पर मैसेज भेजना होगा। यहां आपको कई भाषाओं में जानकारी चुनने का मौका मिलता है। जैसे-इंग्लिश, हिंदी, पंजाबी, गुजराती, मराठी, कन्नड़, तेलुगु, तमिल, मलयालम और बंगाली।

बैलेंस चेक करने की एक और सुविधा है। आपका मोबाइल नंबर UAN में रजिस्टर्ड होना जरूरी है। इस नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल देकर PF बैलेंस का पता चल जाएगा।