Government Scheme: इस योजना के तहत सरकार बेटियों को दे रही हर महीने रकम, जानिए कैसे करना होगा अप्लाई

Gaon Ki Beti Yojana 2022: 'गांव की बेटी योजना' है, जिसमें 10 महीने तक हर साल बेटियों को स्कॉलरशिप दिया जाता है, हालांकि इस योजना का लाभ हर कोई नहीं ले सकता है।

  •  
  • Publish Date - December 27, 2022 / 05:31 PM IST,
    Updated On - December 27, 2022 / 05:31 PM IST

Every month the government is giving money to the daughters under the Gaon Ki Beti Yojana for higher education

मध्यप्रदेश। Gaon Ki Beti Yojana 2022: बेटियों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार की ओर से बहुत सी योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन्ही में से एक ‘गांव की बेटी योजना’ है, जिसमें 10 महीने तक हर साल बेटियों को स्कॉलरशिप दिया जाता है, हालांकि इस योजना का लाभ हर कोई नहीं ले सकता है। गांव की बेटी योजना मध्यप्रदेश सरकार की ओर से संचालित की जाती है, जिस कारण इसका लाभ केवल मध्य प्रदेश के निवासी ही उठा सकते हैं।

Ration Card New Rule: राशन कार्डधारकों की बल्ले-बल्ले, सरकार ने देशभर में लागू किए ये नए नियम

हर महीने मिलते हैं 500 रुपये

मध्य प्रदेश सरकार की ओर से पेश की गई इस योजना के तहत उच्च शिक्षा के लिए स्कॉलरशिप दी जाती है। ग्रामीण क्षेत्र के बेटियों को यह राशि हायर एजुकेशन के खर्चों को मैनेज करने के लिए दिया जाता है, ताकि ये किसी पर निर्भर न रहें। छात्राओं को इस योजना में हर महीने 500 रुपये की सहायता राशि 10 महीने तक प्रतिवर्ष दी जाती है।

ये छात्राएं उठा सकती हैं लाभ

इस योजना के तहत MP की 12वीं क्लास में पास प्रथम श्रेणी में पास छात्राओं को सहायता राशि दी जाती है। इसके साथ ही शर्त यह भी है कि वह हायर एजुकेशन कर रही हो। बता दें कि इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसी दफ्तर के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं है। ऑनलाइन तरीके से आप मध्य प्रदेश के स्कॉलरशिप पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

ये दस्तावेज हैं जरूरी

इस योजना के तहत आपके पास आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आयु का प्रमाण, कास्ट सर्टिफिकेट, समग्र आईडी, करंट कॉलेज कोड, ब्रांच कोड, पासपोर्ट साइज फोटो, 12वीं कक्षा की मार्कशीट, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी होनी चाहिए।

ऐसे करें आवेदन

  • ‘गांव की बेटी योजना’ में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको मध्य प्रदेश स्कॉलरशिप की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब स्टूडेंट स्कॉलरशिप में आवेदन करने के लिए होम पेज पर लॉग इन करना होगा।
  • इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन विकल्प पर क्लिक करके पंजीकरण के लिए मांगी गई सभी जानकारियों को भरकर डॉक्यूमेंट अपलोड करना होगा।
  • अब सबमिट पर क्लिक करने के बाद अब यूजरनेम पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज कर लॉग इन करें।
  • इसके बाद आप गांव की बेटी योजना के तहत अप्लाई करने पर क्लिक करें।
  • आवेदन फॉर्म सही तरीके से भरने के बाद आपका प्रॉसेस पूरा हो जाएगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें