Government Scheme For Women: महिलाओं को फ्री में ये चीजें दे रही सरकार, जानिए कैसे उठाएं योजना का लाभ

Government Scheme For Women महिलाओं को फ्री में ये चीजें दे रही सरकार, जानिए कैसे उठाएं योजना का लाभ

  •  
  • Publish Date - March 6, 2024 / 08:17 PM IST,
    Updated On - March 6, 2024 / 08:20 PM IST

CGTMSE Yojana

Government Scheme For Women: देशभर में महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। इसी बीच दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है। बता दें कि अब दिल्ली की महिलाओं को 1,000 रुपये प्रति महीने दिए जाएंगे। इसके अलावा इससे पहले भी केजरीवाल सरकार ने महिलाओं के लिए कई योजनाएं लाई है। आइए जानते हैं…

Read More: Ladli Behna Yojana Latest News: लाडली बहना योजना में बड़ी लापरवाही, कई महिलाओं के खाते में नहीं आए पैसे, ये रही वजह

1. मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना

वित्त मंत्री आतिशी मर्लेना ने दिल्ली विधानसभा में वित्त वर्ष 2024-25 का बजट पेश करते हुए महिलाओं को प्रति माह 1,000 रुपये की सम्मान राशि दिए जाने का ऐलान किया। बता दें कि इस योजना का हकदार 18 वर्ष से ऊपर की वो सभी महिलाएं होंगी जिनका वोटर आईडी कार्ड दिल्ली का है। इसके साथ ही योजना का लाभ लेने के लिए कुछ और भी शर्तें हैं। इसके तहत, उसी महिला को 1,000 रुपये प्रति माह मिलेगा जिसे कोई और पेंशन का लाभ नहीं मिलता है।

2.लाडली योजना

लड़कियों को सशक्त बनाने के लिए दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने दिल्ली लडली योजना शुरू की गई थी। इस योजना के तहत वित्तीय सहायता टर्म डिपॉजिट के रूप में प्रदान की जाती है। इस योजना के तहत जन्म के समय पंजीकरण कराने पर अस्पताल में जन्म लेने पर ₹11,000 रुपये और घर पर जन्म लेने पर ₹10,000रुपये तथा आगे पांच चरणों में कक्षा 1, 6, 9, 11, 12वीं में प्रत्येक में ₹5,000 रुपये दिए जाते हैं। यह राशि टर्म डिपॉजिट के रूप में दी जाती है, जिसे लड़की 18 साल की हो जाने के बाद निकाल सकती है।

3. मातृत्व योजना

दिल्ली सरकार की मातृत्व योजना के तहत गर्भवती माताओं और 6 साल से कम उम्र के बच्चों को आंगनवाड़ी केंद्रों से पोषण आहार मिलता है। इसके तहत  योजना के अनुसार, प्रत्येक बच्चे को 1,300 ग्राम दलिया, 260 ग्राम काला चना, 130 ग्राम गुड़ और 130 ग्राम भुना हुआ काला चना दिया जाता है। गर्भवती महिला के लिए 1,690 ग्राम दलिया, 260 ग्राम काला चना, 130 ग्राम गुड़ और 130 ग्राम भुना हुआ काला चना दिया जाता है।

Read More: लोकसभा चुनाव से पहले महिलाओं की बल्ले-बल्ले… इस योजना के तहत 18 से लेकर 80 साल तक की महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 1500 रुपये, जानिए कैसे उठा सकेंगे लाभ 

4.मुफ्त सवारी योजना

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 2019 के अपने स्वतंत्रता दिवस भाषण में कहा था कि दिल्ली परिवहन निगम (DTC) और क्लस्टर बसों दोनों में महिलाओं के लिए मुफ्त सफर शुरू हो जाएगा। हालांकि, सरकार ने 29 अक्टूबर, 2019 से डीटीसी और क्लस्टर बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त सफर योजना लागू कर दी। लेकिन, दिल्ली मेट्रो में अभी तक यह योजना लागू नहीं की जा सकी है। दिल्ली मेट्रो का स्वामित्व दिल्ली और केंद्र सरकार दोनों के पास है, इसलिए इस फैसले पर दोनों सरकारों को सहमत होना होगा।

5. दिल्ली पेंशन योजना

दिल्ली सरकार की इस योजना के तहत जरूरतमंद महिलाओं को हर महीने पेंशन दी जाती है। पेंशन की राशि हर महीने ₹2,500 रुपये है। पेंशन पाने वाली महिलाओं में विकलांग, विधवा, तलाकशुदा, अलग रहने वाली महिलाएं, बेसहारा और त्यागी हुई महिलाएं शामिल हैं।

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें