Interest Free Loan Scheme: सरकार देने जा रही बिना ब्याज के लोन.. 18 से 35 की उम्र वालों को आसानी से मिलेंगे इतने लाख रुपये..

  •  
  • Publish Date - February 13, 2024 / 08:01 AM IST,
    Updated On - February 13, 2024 / 08:01 AM IST

bina byaj loan kaise milega

भुवनेश्वर: ओडिसा राज्य में प्रदेश के युवाओं के लिए स्वरोजगार पैदा करने की नई सरकारी योजना ‘स्वयं’ के तहत 18-35 वर्ष की आयु के 1 लाख पात्र ग्रामीण और इतनी ही संख्या में शहरी युवाओं को शुरुआत के लिए 1 लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त ऋण मिलेगा। इससे वे नए व्यवसाय या फिर मौजूदा व्यवसाय का विस्तार कर सकेंगे। ओडिसा राज्य राज्य सरकार की ओर से जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की अध्यक्षता में ओडिशा कैबिनेट ने नई योजना ‘स्वयं’ समेत कुल 26 प्रस्तावों को मंजूरी दे दी।

High cholesterol reducing home remedies: हाई कोलेस्ट्रॉल है हार्ट अटैक की बड़ी वजह.. क्या आप भी जूझ रहे इस समस्या से?.. यह पढ़े इससे बचाव के तरीके

इस बारें में बताया गया हैं कि “स्वयं (अर्बन) शहरी युवाओं यानी स्वतंत्र युवा उद्यमी के लिए स्वरोजगार की सुविधा प्रदान करेगा। योजना के तहत, राज्य के बेरोजगार, अल्प-रोजगार वाले शहरी युवाओं को 1 लाख रुपये (एक लाख) का ब्याज मुक्त ऋण प्रदान किया जाएगा। उनके कौशल, प्रशिक्षण, योग्यता और स्थानीय परिस्थितियों के अनुकूल लाभकारी स्व-रोजगार उद्यम या सूक्ष्म उद्यम स्थापित करने के लिए 18-35 वर्ष का आयु समूह को इसका सीधा लाभ हासिल होगा।

सरकार ने अपनी विज्ञप्ति में कहा हैं कि यह योजना दो साल तक चालू रहेगी और राज्य के खजाने से 672 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे। मुख्यमंत्री नायक ने कहा कि सरकार ने प्रत्येक पीडीएस परिवार को उनके दैनिक उपयोग के लिए 20 किलोग्राम और 10 किलोग्राम क्षमता के दो जूट बैग मुफ्त में उपलब्ध कराने का भी निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि जूट बैग की खरीद और वितरण के लिए 278.69 करोड़ रु धनराशि की आवश्यकता होगी। इसी तरह, प्रति परिवार 1,000 रुपये की एकमुश्त आजीविका सहायता प्रदान करने के लिए, मंत्री ने कहा कि 959.05 करोड़ रुपये की आवश्यकता होगी। राज्य के बजट से कुल 1,237.74 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे।

Nyay Yatra in Chhattisgarh: रायगढ़ के इस दिग्गज कांग्रेस नेता को कारण बताओ नोटिस जारी.. राहुल गांधी की न्याय यात्रा में की थी ये हरकत

राज्य मंत्रिमंडल ने छात्र योजना मुख्यमंत्री एमएमकेवाई को भी मंजूरी दे दी, जिसे लगभग 448 करोड़ रुपये के कुल बजट परिव्यय के साथ 2023-24 वित्तीय वर्ष के दौरान लागू किया जाएगा।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करे