PM Kisan Samman Nidhi 19th Installment: 6 हजार से ज्यादा किसानों के खाते में नहीं आई किसान सम्मान निधि की राशि, एक गलती के कारण हुआ नुकसान, तुरंत कर ले ठीक

PM Kisan Samman Nidhi 19th Installment: पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बिहार के भागलपुर से पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी की।

  •  
  • Publish Date - February 24, 2025 / 06:18 PM IST,
    Updated On - February 24, 2025 / 06:23 PM IST

PM Kisan Samman Nidhi 19th Installment/ Image Credit: IBC24 Customize

HIGHLIGHTS
  • पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बिहार के भागलपुर से पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी की।
  • स जिले के 279944 किसानों के खाते में 7.24 करोड़ की राशि भेजी गई है।
  • जबकि पश्चिम चंपारण जिले के कुल 6359 किसानोंं को यह राशि नहीं मिली है।

नई दिली: PM Kisan Samman Nidhi 19th Installment: पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बिहार के भागलपुर से पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी की। इस जिले के 279944 किसानों के खाते में 7.24 करोड़ की राशि भेजी गई है। जबकि पश्चिम चंपारण जिले के कुल 6359 किसानोंं को यह राशि नहीं मिली है। बताया जा रहा है कि, कई किसानों के द्वारा ई केवाईसी नहीं कराया गया था। जबकि कई किसानों के खाते आधार लिंक्ड नहीं पाए गए थे।

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Corruption Case: रायगढ़ में रिश्वत लेते महिला इंस्पेक्टर गिरफ्तार.. इस काम के एवज में मांगे थे 18 हजार रुपये, दूसरी किश्त लेते चढ़ी हत्थे..

जिला कृषि पदाधिकारी ने बताई राशि नहीं आने की वजह

PM Kisan Samman Nidhi 19th Installment:  जिला कृषि पदाधिकारी प्रवीण कुमार राय ने बताया कि, इसमें 400 किसानों ने अपना ईकेवाईसी नहीं करा पाए थे। जबकि 5959 किसानों के खाते आधार लिंक्ड नहीं पाए गए। ऐसे में इन किसानों के खाते में भारत सरकार से ऑनलाइन राशि नहीं भेजी गई। ई केवाईसी नहीं कराने वाले किसानों की सर्वाधिक संख्या चनपटिया प्रखंड में रही।

यहां 83 किसानों ने ईकेवाईसी नहीं करा पाए हैं। जबकि सबसे कम संख्या बैरिया एवं रामनगर प्रखंडो में रही। इन दोनों प्रखंडों में केवल एक-एक किसानों ने ईकेवाईसी नहीं करा पाए हैं। बता दें कि प्रत्येक जिले के कृषि विज्ञान केंद्रोंं में कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। जहां बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं संबंधित केंद्र के पोषक क्षेत्र के प्रगतिशील शामिल हुए हैं।

यह भी पढ़ें: Actor Abhishek Banerjee in Mahakumbh: ‘मैं अपने हिंदुस्तान से रूबरू हुआ हूं..’ महाकुंभ पहुंचे ‘स्त्री’ फिल्म के अभिनेता, बताया अपना अनुभव 

किसानों को करवानी होगी ई केवाईसी

PM Kisan Samman Nidhi 19th Installment:  जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि जिन किसानाें को 19 वीं किश्त की राशि नहीं मिली है, उन्हे हर हाल में ईकेवाईसी एवं अपने बैंकों खातों का आधार से लिंक कराना होगा। ई केवाईसी करानेसमन्वयक से भी मदद ली जा सकती है। जबकि बैंक खातों का आधार लिंक कराने के लिए उन्हें संबंधित बैंक शाखा में जाने की सलाह दी गई को लेकर किसान है।

1 लाख से ज्यादा किसानों को मिली 19वीं किश्त

PM Kisan Samman Nidhi 19th Installment:  प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को लेकर भागलपुर में किसान सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा 19वीं किश्त जारी की गई। भागलपुर में आयोजित समारोह का सीधा प्रसारण जिला कृषि भवन के सभागार में हुआ। आयोजित कार्यक्रम में जिले के विभिन्न प्रखंडों के किसानों ने भाग लिया।

आयोजित कार्यक्रम में आत्मा के परियोजना पदाधिकारी नवीन कुमार सिंह, सहायक निदेशक भूमि संरक्षण राकेश कुमार, परियोजना प्रबंधक संतोष कुमार सिंह, शिवाजी कुमार, सहायक निदेशक उद्यान डॉ. अभय कुमार गौरव के अलावा बड़ी संख्या किसान लोग मौजूद रहे। इस संबंध में जिला कृषि पदाधिकारी रेवती रमण ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत जिले के सभी प्रखंड क्षेत्र के 1,21,359 किसानों के खाता में 19वीं किश्त की राशि भागलपुर में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा हस्तांरित की गई है।

यह भी पढ़ें: India Post GDS Recruitment 2025: 10वीं पास लोगों के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, डाक विभाग में निकली बंपर भर्ती, जल्द करें अप्लाई 

किसानों को आर्थिक सहायता के लिए दी जाती है राशि

PM Kisan Samman Nidhi 19th Installment:  उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने जिले के किसानों के खाता में 24.81 करोड़ राशि भेजी है। बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत किसानों को प्रतिवर्ष केंद्र सरकार के द्वारा खेती को बेहतर करने के लिए तीन किश्त में आर्थिक सहायता दी जा रही है। इस योजना के तहत किसानों को एक वर्ष में छह हजार की राशि सरकार के द्वारा दी जाती है। जिसमें तीन किश्तों में किसानों को दो-दो हजार मिल रहा है। मिलने वाली सहायता राशि से किसानों को सिंचाई, खाद कीटनाशी दवा सहित खेतीबाड़ी से जुड़े कार्य करने में आसानी हो रही है।

पीएम किसान सम्मान निधि क्या है?

 पीएम किसान सम्मान निधि योजना केंद्र सरकार द्वारा किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए शुरू की गई एक योजना है। इसके तहत किसानों को हर साल तीन किश्तों में कुल 6,000 रुपये दिए जाते हैं।

पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किश्त कब जारी हुई?

 पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार के भागलपुर से पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किश्त सोमवार को जारी की। इस किश्त के तहत भागलपुर जिले के 1,21,359 किसानों के खातों में राशि भेजी गई।

अगर मेरी ईकेवाईसी नहीं हुई है, तो क्या मैं पीएम किसान सम्मान निधि की राशि प्राप्त कर सकता हूँ?

यदि किसानों की ईकेवाईसी नहीं हुई है या बैंक खाता आधार से लिंक नहीं है, तो उन्हें पीएम किसान सम्मान निधि की राशि नहीं मिलेगी। किसानों को ईकेवाईसी करवानी होगी और बैंक खाते को आधार से लिंक करना होगा।

क्या पीएम किसान सम्मान निधि के तहत राशि मिलने के लिए किसी विशेष दस्तावेज़ की आवश्यकता होती है?

 हाँ, पीएम किसान सम्मान निधि के तहत राशि प्राप्त करने के लिए किसानों को ईकेवाईसी और आधार लिंकिंग की आवश्यकता होती है। इसके अतिरिक्त, संबंधित बैंक में खाता होना भी आवश्यक है।

क्या पीएम किसान सम्मान निधि की योजना का लाभ हर किसान को मिलेगा?

 पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ उन्हीं किसानों को मिलेगा, जिनकी ईकेवाईसी पूरी हो चुकी है और जिनका बैंक खाता आधार से लिंक है।