Anganwadi workers pension hike: आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और पंचायत सचिवों की पेंशन में बढ़ोत्तरी का ऐलान, सेवानिवृत्ति लाभों में दोगुनी राशि का इजाफा

Ads

Anganwadi workers pension hike: मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने शनिवार को मध्याह्न भोजन के आयोजकों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और पंचायत सचिवों की पेंशन राशि को प्रतिमाह 2,000 रुपये से बढ़ाकर 3,400 रुपये करने की घोषणा की।

  •  
  • Publish Date - January 24, 2026 / 08:01 PM IST,
    Updated On - January 24, 2026 / 10:14 PM IST

Anganwadi workers pension hike, image source: social media

HIGHLIGHTS
  • पेंशन राशि प्रतिमाह 2,000 रुपये से बढ़ाकर 3,400 रुपये
  • आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की पारिवारिक पेंशन 1,100 रुपये प्रतिमाह
  • मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की पेंशन को 2,000 रुपये से बढ़ाकर 3,200 रुपये

चेन्नई: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने शनिवार को मध्याह्न भोजन के आयोजकों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और पंचायत सचिवों की पेंशन राशि को प्रतिमाह 2,000 रुपये से बढ़ाकर 3,400 रुपये करने की घोषणा की। (Anganwadi workers pension hike) स्टालिन ने यह भी बताया कि उनकी सेवानिवृत्ति पेंशन को भी मौजूदा एक लाख रुपये से बढ़ाकर दो लाख रुपये कर दिया गया है।

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की पारिवारिक पेंशन 1,100 रुपये प्रतिमाह

मुख्यमंत्री ने विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि (Anganwadi workers pension hike news) मध्याह्न भोजन के आयोजकों और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की पारिवारिक पेंशन क्रमशः 1,200 रुपये और 1,100 रुपये प्रतिमाह कर दी गई है।

इसके अलावा, मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और वन विभाग के अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों की पेंशन को 2,000 रुपये से बढ़ाकर 3,200 रुपये कर दिया गया है तथा (Anganwadi workers pension hike) उनकी सेवानिवृत्ति पेंशन को भी दोगुना कर दो लाख रुपये कर दिया गया है।

सेवानिवृत्ति लाभ 50,000 रुपये से बढ़ाकर एक लाख रुपये

उन्होंने बताया कि आंगनवाड़ी सहायकों, रसोइयों, खाना पकाने के सहायकों और सफाईकर्मियों की पेंशन 2,000 रुपये से बढ़ाकर 3,000 रुपये कर दी जाएगी तथा उनके सेवानिवृत्ति लाभ 50,000 रुपये से बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दिए जाएंगे। (Anganwadi workers pension hike) हाल ही में मध्याह्न भोजन के आयोजकों और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने वेतन वृद्धि एवं अन्य लाभों की मांग को लेकर हड़ताल की थी, जिसके मद्देनजर मुख्यमंत्री की यह घोषणा की।

वर्तमान में, सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत 33.6 लाख वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांग, विधवाएं, किसान, कृषि मजदूर, 50 वर्ष से अधिक आयु की अविवाहित महिलाएं और अकेली रह रही महिलाएं पेंशन प्राप्त कर रही हैं। (Anganwadi workers pension hike news) उन्होंने कहा कि अब इस पहल से अतिरिक्त 1.80 लाख लोगों को लाभ मिलेगा।

इन्हे भी पढ़ें: