Anupama 30th May 2025 Written Update/Image Credit: Hotstar
Anupama 30th May 2025 Written Update: स्टार प्लस का पसंदीदा शो ‘अनुपमा’ एक बार फिर टीआरपी में नंबर 1 पर आ गया है। सीरियल में इन दिनों काफी उतार चढ़ाव देखने को मिले, लेकिन अब आखिर कार बारात शाह के घर आ गई है। माही दुल्हन बनकर आर्यन का बेसर्बी से इंतजार कर रही है। आज के एपिसोड में वसुंधरा, हसमुख से पूछेगी कि लीला बेन शादी के वक्त कहां चली गई हैं? हसमुख उसे बताएगा कि, लीला अपनी बहन के घर गई है। वसुंधरा कहेगी कि लीला शादी के बाद जा सकती थी। हसमुख कहेगा कि, उसकी बहन बिल्कुल अकेली है, इसलिए वो गई है। वसुंधरा को हसमुख की बात सहीं नहीं लगेगी पर वो कहेगा कि, हर किसी की जिम्मेदारियाँ अलग होती हैं।
आगे आप देखेंगे कि, आर्यन जल्द से जल्द शादी शुरू करना चाहता है, लेकिन उसे लगातार पेट में दर्द हो रही होगी। इधर, प्रार्थना अपने कपड़े ठीक करने के लिए किंजल के कमरे में जा रही होगी। गौतम को शक होगा की वो अंस के साथ कुछ करने जा रही है, वो उसके पीछे जाएगा। गौतम को प्रार्थना के पीछे जाते देख अनुपमा राही को नजर रखने के लिए कहेगी। तभी प्रार्थना और गौतम के बीच एक बार फिर बहस होगी। प्रार्थना कहेगी कि वो उसका सामना करती है, लेकिन वो अब नहीं झुकेगी। वो गौतम से तलाक की मांग करते हुए धमकी दोगी और कहेगी की अगर उसने हाथ भी लगाया तो इस बार चुप नहीं बैठेगी। इसी बीच राही आकर बीच-बचाव करेगी और प्रार्थना को अकेले न जाने की सलाह देगी।
माही और आर्यन शादी की रस्मों में मस्ती करते हैं। परी और इशानी आर्यन के जूते चुराने की प्लानिंग करेंगे। शादी की रस्मों के बीच माही माफ़ी मांगेंगी, लेकिन राही कहेगी कि उसकी कोई जरूरत नहीं है, इसेक बाद दोनों तय करेंगे की शादी के बाद आपस में झगड़ा नहीं करेंगे। अनुपमा लीला को याद कर इमोशनल हो जाएगी, क्योंकि वो शादी को लेकर बहुत एक्साइटेड थीं। वो काव्या को फ़ोन करती है लेकिन कोई जवाब नहीं मिल पाएगा। वह माही को एक वॉइस नोट भेजेगी। इधर, आर्यन का दोस्त उसे कहेगा कि अगर वह खुद पर कंट्रोल नहीं रख पा रहा है तो उसे ड्रग्स ले लेनी चाहिए। पराग और ख्याति उसे रोकर लेंगे और उसे पगड़ी बांधने में मदद करेंगे।
प्रार्थना अपना फोन चार्ज पर लगा कर छोड़ देगी, तभी गौतम को सबत मिल जाएगा, जिसमें उसके खिलाफ वीडियो होगा। वो समझ जाएगा कि शायद अनुपमा ने उसे रिकॉर्ड करने को कहा होगा। गौतम को वीडियो मिलने के बाद वह शाह परिवार के खिलाफ साजिश रचने की सोचता है। वो राघव को धमकाएगा, लेकिन राघव पीछे हटने से इनकार कर देगा। आगे आप देखेंगे कि, आखिरकार आर्यन और माही की शादी पूरी हो जाएगी। अनुपमा नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद देगी, और कहेगी की भगवान उन्हें हमेशा खुश रखे। प्रीकैप में आप देखेंगे कि, आर्यन को ड्रग लेते देखकरमाही की विदाई की तैयारी कर रही होगी तभी वो आर्यन को ड्रग लेते देखकर वह चौंक जाएगी।